14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जीइएल चर्च का शतवर्षीय समारोह आज से, प्रार्थना हुई

रांची : जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के ऑटोनॉमी के शतवर्षीय जुबली समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार को गोस्सनर मध्य विद्यालय के मैदान में प्रार्थना सभा हुई़ इसमें चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप जे सांगा, बिशप एमपी बिलुंग, बिशप एन भुईयां, साउथ वेस्ट डायसिस के […]

रांची : जीइएल चर्च छोटानागपुर व असम के ऑटोनॉमी के शतवर्षीय जुबली समारोह की पूर्व संध्या पर बुधवार को गोस्सनर मध्य विद्यालय के मैदान में प्रार्थना सभा हुई़ इसमें चर्च के मोडरेटर बिशप जोहन डांग, बिशप जॉनसन लकड़ा, बिशप अमृत जय एक्का, बिशप जे सांगा, बिशप एमपी बिलुंग, बिशप एन भुईयां, साउथ वेस्ट डायसिस के वाइस प्रेसिडेंट पावल लुगुन आदि शामिल हुए. जुबली कॉयर दल के सदस्यों ने स्तुति-आराधना के गीतों में अगुवाई की़ वहीं, आयोजन समिति के संयोजक सिरिल लकड़ा ने दो दिनों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी़
2020 से 2030 तक मनाया जायेगा समारोह : कलीसिया द्वारा वर्ष 2020 से 2030 तक जुबली दशक मनाया जायेगा़ इसमें कलीसिया के सभी पहलुओं की समीक्षा की जायेगी व कमियों को दूर किया जायेगा़ कलीसिया को सभी बातों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कदम उठाये जायेंगे़ जुबली दशक में आर्थिक व प्रशासनिक क्षेत्र में सुधार किया जायेगा और चर्च के सदस्य, जमीन-जायदाद, शिक्षण व अन्य संस्थानों का ऑनलाइन सर्वे होगा़ केंद्रीयकृत वेतन प्रणाली लागू की जायेगी़ इस जुबली दशक में जुबली स्मारक भवन का निर्माण भी होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें