Advertisement
रांची : अनुवांशिक है गठिया की बीमारी : डॉ आरके झा
रांची : वर्ल्ड अर्थराइटिस दिवस पर मेडिसीन के पूर्व विभागाध्यक्ष व झारखंड रूमैटोलॉजी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ (प्रोफेसर) आरके झा ने बताया कि कमर का गठिया अनुवांशिक होता है. यह कम उम्र में ज्यादा देखने को मिलता है. समय पर अगर मरीज का इलाज हो जाये तो परिणाम अच्छा मिलता है. देर से इलाज कराने […]
रांची : वर्ल्ड अर्थराइटिस दिवस पर मेडिसीन के पूर्व विभागाध्यक्ष व झारखंड रूमैटोलॉजी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ (प्रोफेसर) आरके झा ने बताया कि कमर का गठिया अनुवांशिक होता है. यह कम उम्र में ज्यादा देखने को मिलता है. समय पर अगर मरीज का इलाज हो जाये तो परिणाम अच्छा मिलता है. देर से इलाज कराने पहुंचने पर आदमी विकलांग हो जाता है. वह बुधवार को झारखंड रूमैटोलॉजी एसोसिएशन एवं आइएमए रांची के संयुक्त तत्वावधान में आयो जित सेमिनार में बोल रहे थे.
एसोसिएशन के सचिव डॉ देवनीस खेस ने बताया कि मरीजों को ही नहीं, डॉक्टरों को भी जागरूक होने की जरूरत है. ऐसे मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मुहैया कराना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस विषय की पढ़ाई स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर राज्य के मेडिकल कॉलेजों में होनी चाहिए. दस सालों के प्रयास से रिम्स में दो स्टूडेंट डीएम रुयूमेटोलॉजी व तीन स्टूडेंट डीएनबी रुयमेटोलॉजी की प्रवेश परीक्षा पास कर पढ़ाई कर रहे हैं. माैके पर डिस्ट्रिक्ट आइएमए के अध्यक्ष डॉ जीडी बनर्जी व आइएमए के सचिव डॉ शंभु प्रसाद सिंह आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement