Advertisement
रांची : 468 करोड़ में बनेगा हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड का एलिवेटेड कॉरिडोर
फिर से जगी उम्मीद. नगर विकास विभाग ने एनएचएआइ को सौंपी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट रांची : हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गयी है. फ्लाइओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर 468.200 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है. दोनों फ्लाइओवर की कुल लंबाई 5,936 मीटर होगी. […]
फिर से जगी उम्मीद. नगर विकास विभाग ने एनएचएआइ को सौंपी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट
रांची : हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गयी है. फ्लाइओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर 468.200 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है. दोनों फ्लाइओवर की कुल लंबाई 5,936 मीटर होगी. फ्लाइओवर के नीचे दोनों तरफ 5.5 मीटर चौड़ा सर्विस रोड बनाया जायेगा.
डीपीआर में हरमू नदी पर बने पुल का भी नये सिरे से निर्माण करने की योजना है. डीपीआर में एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाइओवर दोनों का डिजाइन सिंगल पाया वाला ही तैयार किया गया है. हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर दोनों ही तीन-तीन लेन के होंगे. नीचे सड़क के किनारे ड्रेनेज, यूटिलिटी सर्विसेज व फुटपाथ का निर्माण होगा.
रातू रोड चौराहा पर होगा जमीन अधिग्रहण : हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के जंक्शन (रोटरी) पर न्यू मार्केट चौराहा के पास जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. हालांकि, ज्यादा मात्रा में जमीन की आवश्यकता नहीं होगी. न्यू मार्केट चौराहे के आसपास के इलाके को छोड़ कर कहीं भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा.
एनएचएआइ ने डीपीआर बनाने से किया था इनकार : रातू रोड में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर और हरमू फ्लाइओवर के निर्माण की योजना दो अलग-अलग एजेंसियों ने तैयार की थी. एलिवेटेड कॉरिडोर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया बना रहा था. वहीं, हरमू फ्लाइओवर का निर्माण नगर विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा था.
इस कारण दोनों ही सड़कों के मिलान की योजना नहीं बन पा रही थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने एनएचएआइ को ही हरमू फ्लाइओवर का निर्माण कराने का आग्रह किया था. हालांकि, एनएचएआइ ने फ्लाइओवर निर्माण का डीपीआर तैयार करने से इनकार कर दिया था. बाद में नगर विकास विभाग ने ही परामर्शी कंपनी रॉडिक से जंक्शन पर रोटरी का डिजाइन तैयार कराया.
एनएचएआइ से जल्द टेंडर कराने का आग्रह
नगर विकास विभाग ने हरमू फ्लाइओवर और रातू रोड में प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर का संयुक्त डीपीआर एनएचएआइ के अधिकारियों को सौंप दिया. दोनों ही वैकल्पिक सड़कों का निर्माण बहुत पहले ही शुरू होना था. लेकिन, दोनों सड़कों की क्रॉसिंग को लेकर मामला फंस गया था. नगर विकास विभाग से डीपीआर मिलने के बाद अब एनएचएआइ को एलिवेटेड कॉरिडोर और फ्लाइओवर का निर्माण करना है. नगर विकास विभाग ने निर्माण शुरू कराने के लिए जल्द टेंडर आमंत्रित करने का आग्रह एनएचएआइ से किया है. हरमू फ्लाइओवर व रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक करते नगर विकास सचिव.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement