Advertisement
रांची : पत्नी को पंडाल घूमने भेज कर ली खुदकुशी
परिवार के सदस्यों द्वारा जमीन व दुकान हड़प लिये जाने की वजह से रहता था परेशान पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या के लिए दबाव डालने का केस दर्ज रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर एक के समीप रहनेवाले संजीत कुमार घोष ने पत्नी व साला सहित अन्य सदस्यों को पूजा पंडाल […]
परिवार के सदस्यों द्वारा जमीन व दुकान हड़प लिये जाने की वजह से रहता था परेशान
पत्नी की शिकायत पर आत्महत्या के लिए दबाव डालने का केस दर्ज
रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर गेट नंबर एक के समीप रहनेवाले संजीत कुमार घोष ने पत्नी व साला सहित अन्य सदस्यों को पूजा पंडाल घूमने के लिए भेज कर आत्महत्या कर ली. उनका शव चादर के फंदे के सहारे लटका मिला. घटना की जानकारी पत्नी सहित अन्य लोगों को तब मिली, जब वे बुधवार की सुबह 7.15 बजे मेला घूम कर घर लौटे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
जांच के दौरान पुलिस को पत्नी ने कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद कर दिया. मामले में पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर संजीत कुमार घोष को आत्महत्या के लिए दबाव डालने अथवा प्रेरित करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है.
इसमें मृतक के छोटे चाचा, चाची और बड़े भाई विश्वजीत घोष को आरोपी बनाया गया है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा संपत्ति में हिस्सा नहीं दिये जाने और उसके हिस्से की संपत्ति हड़प लिये जाने के कारण संजीत तनाव में रहते थे. यही वजह थी कि वह अशोक नगर स्थित अपनी ससुराल में रहते थे. संपत्ति में हिस्सा नहीं मिलने के कारण वह डिप्रेशन में चले गये थे. पत्नी ने बताया कि पूजा पंडाल घूम कर जब घर लौटी, तो पति के कमरे में बाहर से ताला लटका मिला. वहीं कमरे के पीछे का दरवाजा अंदर से बंद था.
क्या लिखा है सुसाइड नोट में
मैं संजीत कुमार पूरे होश में आत्महत्या कर रहा हूं. मेरे छोटे चाचा सुभाष चंद्र घोष, चाची अर्चना घोष और बड़े भाई विश्वजीत घोष के कारण मैं आत्महत्या कर रहा हूं.
क्योंकि, तीनों ने मिल कर मेरे पूर्वजों की संपत्ति हड़प ली और बेच दी. इसमें मेरी मां (स्व) के नाम से बक्सी कंपाउंड की दुकान और बुंडू में बहुत बड़ी जमीन शामिल है. बंटवारा में मुझे घर तक नहीं मिला. इस कारण मजबूर होकर मुझे ससुराल में रहना पड़ रहा है. इस घटना के पीछे मेरे ससुरालवालों का कोई दोष नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement