33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर झमाझम से निकला शहर का दम

रांची : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शनिवार को रौद्र रूप धारण कर लिया. शुक्रवार देर रात से जो झमाझम बारिश शुरू हुई, वह शनिवार को भी दिनभर जारी रही. लगातार रुक-रुककर बारिश होने के कारण लोग घरों में भी कैद रहे. सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में वाहन भी […]

रांची : पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शनिवार को रौद्र रूप धारण कर लिया. शुक्रवार देर रात से जो झमाझम बारिश शुरू हुई, वह शनिवार को भी दिनभर जारी रही. लगातार रुक-रुककर बारिश होने के कारण लोग घरों में भी कैद रहे. सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में वाहन भी कम ही नजर आये. हालांकि, जैसे की बारिश धीमी होती, सड़कों पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ जा रही थी.

इधर, झमाझम बारिश के कारण शनिवार को शहर की कई सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया था. इस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलनेवालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर की जिन सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया था, उनमें पटेल चौक स्टेशन रोड के समीप की सड़क, शालीमार बाग पुंदाग के समीप की सड़क, चुटिया ऑक्सफोर्ड स्कूल के सामने की सड़क, कचहरी में जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप की सड़क, रिम्स तालाब के सामने की सड़क, कृष्ष्णापुरी चुटिया का मार्ग, नाला रोड, लोहराकोचा थड़पखना आदि की सड़क शामिल है. इन जगहों पर देर शाम तक यही स्थिति बनी हुई थी. वहीं, वार्ड 45 के रविदास माेहल्ला के सरकारी स्कूल के समीप का पूरा इलाका पानी से लबालब हो गया था.
सड़क पर आया नाली का कचरा : नालियों के जाम होने के कारण झमाझम बारिश के बाद नालियों का कचरा सड़क पर आकर बिखर गया. मेन रोड, कोकर लालपुर मार्ग, थड़पखना, बरियातू रोड, बहू बाजार चुटिया आदि इलाकों में ऐसी ही स्थिति नजर आयी.
बारिश के कारण घरों में ही दुबके रहे लोग, थमी शहर की रफ्तार
जगह-जगह जमा हुआ पानी, कई इलाकों में सड़कें बनीं तालाब
निचले मोहल्ले में घरों में घुसा बारिश का पानी, परेशान रहे लोग
बारिश के साइड इफेक्ट
1. समाहरणालय के बेसमेंट में भरा पानी : बारिश के कारण समाहरणालय के बी ब्लॉक के बेसमेंट में पानी भर गया. इसे निकालने के लिए मोटर लगाना पड़ा. हालांकि, धीमी रफ्तार के कारण देर शाम तक पानी निकालने का काम जारी था.
2. पार्षदों की बैठक टली : वेंडर मार्केट के टेंडर में हुई गड़बड़ी पर शनिवार को पार्षदों की बैठक होनी थी. पर बारिश के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. बैठक अब दूसरे दिन होगी.
3. छोटे दुकानदारों में निराशा : दुर्गा पूजा रविवार से शुरू हो रहा है. पर मूसलधार बारिश से छोटे दुकानदार काफी निराश है. वे कहते हैं : सोचा था कि इस बार अच्छी दुकानदारी होगी. लेकिन, मौसम के रुख से परेशानी बढ़ गयी है. यही हाल रहा, तो दुकानदारी ठप ही रहेगी.
बारिश से छह इंच तक बढ़ा डैमों का जलस्तर
रांची. तीन दिनों से हो रही बारिश से राजधानी के डैमों का जलस्तर बढ़ा है. शनिवार शाम तक गेतलसूद डैम (रुक्का) में सबसे अधिक छह इंच वृद्धि हुई है. वहीं, गोंदा में तीन और हटिया डैम के जलस्तर में चार इंच की बढ़ोतरी हुई है. इसके बावजूद किसी भी डैम का जलस्तर उसकी अधिकतम सीमा तक नहीं पहुंच सका है.
संतोष की बात यह है कि तीनों ही डैमों का जलस्तर न्यूनतम सीमा से अधिक है. गोंदा और हटिया डैम में पिछले वर्ष की तुलना में कम जलसंग्रह हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में गोंदा डैम का जलस्तर छह फीट और हटिया डैम का जलस्तर 16 फीट कम है. वहीं, गेतलसूद डैम का जलस्तर पिछले वर्ष की तुलना में करीब पांच फीट बढ़ा है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार कहते हैं कि गेतलसूद डैम में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त पानी है. हटिया और गोंदा डैम के कैचमेंट एरिया में कमी की वजह से डैमों का जलस्तर तेजी से नहीं बढ़ रहा है. बावजूद इसके दोनों ही डैम में न्यूनतम जलस्तर से अधिक पानी है. गेतलसूद डैम से हटिया क्षेत्र को पानी की सप्लाई की योजना पर काम किया जा रहा है.
तीन को खुलने हैं पूजा पंडालों के पट लेकिन बारिश ने रोका निर्माण कार्य
रांची. राजधानी के अधिकतर पूजा पंडालों का पट तीन अक्तूबर को खोले जाने की तैयारी है. इसके लिए पूजा पंडालों के कारीगर रात-दिन एक करके काम कर रहे हैं. लेकिन पिछले तीन दिनों से हो रहे झमाझम बारिश ने पूजा समितियों की नींद उड़ा दी है. पूजा समिति के सदस्यों की मानें तो पूजा पंडाल का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है. अब रंग रोगन कर इसे फाइनल टच देना है. लेकिन इस मौसम के कारण रंग रोगन करना काफी मुश्किल हो गया है.
जिस समय बारिश नहीं हो रहा है. उस समय अगर रंग रोगन कर भी देते हैं, तो थोड़ी देर फिर बारिश आ जा रही है. इससे सारा रंग बह जा रहा है. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के संयोजक सह रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि यही हाल रहा, तो पूजा पंडाल के उदघाटन की तिथि एक दिन बढ़ायी भी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें