रांची : भारत सरकार के कलस्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चिरकुंडा में रिफैक्ट्रीज कलस्टर का निर्माण होगा. इससे संबंधित प्रस्ताव स्टेट लेवल प्रोजेक्ट स्टेयरिंग कमेटी ने पारित कर दिया है. शुक्रवार को उद्योग निदेशक कृपानंद झा की अध्यक्षता में कमेटी की बैठक हुई.
बैठक में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड के सीइओ अजय कुमार, ओएसडी बीएम लाल दास कर्ण समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. बताया गया कि 7.24 करोड़ की लागत से रिफैक्ट्रीज कलस्टर का निर्माण होगा. बैठक में वूड क्राफ्ट कलस्टर चास में कॉमन फैसलिटी सेंटर (सीएफसी) का निर्माण 2.24 करोड़ की लागत से करने का प्रस्ताव पारित हुआ. यहां 150 छोटे उद्यमियों को काम करने का मौका मिलेगा. चतरा में भी वूड क्राफ्ट कलस्टर का निर्माण 2.10 करोड़ लागत से होगा.
सोनाहातू में बंबू कलस्टर का निर्माण 4.77 करोड़ से होगा. यहां एक सीएफसी बनेगा. इससे 1000 बंबू से उत्पाद बनानेवाले कारीगरों को लाभ होगा. कमेटी ने इससे संबंधित प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने की अनुशंसा की है.
