रांची : प्रभात खबर का गुरु सम्मान समारोह 28 सितंबर को रिम्स ऑडिटोरियम में शाम चार बजे से होगा. इसमें रांची जिला के स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा.
समारोह का मुख्य आकर्षण फिल्म कलाकार आशुतोष राणा होंगे. वे समारोह के अन्य अतिथियों के साथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे ही, एकल काव्य पाठ भी करेंगे. इसमें स्वरचित रचनाएं सुनायेंगे. अपने फिल्मी कॅरियर के बारे में भी लोगों से खुल कर बातें करेंगे.
स्कूल और कॉलेज के शिक्षक किये जायेंगे सम्मानित
कौन हैं आशुतोष राणा : बॉलीवुड के अभिनेता व खलनायक आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 में मध्यप्रदेश के गाडरवारा में हुआ.
इन्हें कॉलेज के दिनों से ही अभिनय से बेहद प्यार था. वर्ष 1994 में दिल्ली के राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में नामांकन लिया. कुछ साल बिताने के बाद आशुतोष काम की तलाश में मुंबई निकल पड़े. इनको पहचान 1998 में फिल्म दुश्मन से मिली. आशुतोष राणा एक अच्छे कवि और लेखक भी हैं. इनकी कविताओं में देशप्रेम और भक्ति को महसूस किया जा सकता है.
