रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के शरीर के फैला संक्रमण कम हुआ. किडनी भी 60 फीसदी काम करने लगी है. लालू प्रसाद को कमर के नीचे बलतोड़ होने के कारण घाव बन गया था. इस कारण उनके शरीर में संक्रमण का स्तर निर्धारित मानक से अधिक हो गया था. इसका असर किडनी पर भी पड़ा था. किडनी 37 फीसदी ही काम कर रही थी.
Advertisement
60 प्रतिशत काम कर रही लालू की किडनी
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद के शरीर के फैला संक्रमण कम हुआ. किडनी भी 60 फीसदी काम करने लगी है. लालू प्रसाद को कमर के नीचे बलतोड़ होने के कारण घाव बन गया था. इस कारण उनके शरीर में संक्रमण का स्तर निर्धारित मानक से अधिक […]
किडनी थर्ड स्टेज (बी) तक पहुंच जाने से डॉक्टर भी चिंतित हो गये थे. लालू का इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने बताया कि लालू यादव की किडनी अब 60 प्रतिशत काम रही है. उन्होंने बताया कि किडनी जब 15 फीसदी काम करने लगती है, तब ट्रांसप्लांट करने की नौबत आती है. लालू ने शनिवार को दही-चूड़ा खाया.
लालू से मिले विधायक व व्यवसायी : शनिवार को लालू प्रसाद से पटना से आये दो व्यवसायी सुजीत सिंह व मुकेश पटेल मिले़ वह लालू की तबीयत की जानकारी लेने आये थे.
हालांकि राजनीति से नहीं जुड़े होने के कारण उनके मिलने पर दिन भर रिम्स में चर्चा होती रही़ लालू से पीरपैंती विधायक रामविलास भी मिले. उन्होंने बताया कि लालू से बिहार की राजनीति पर चर्चा हुई. उन्होंने जिला स्तर पर पार्टी के सदस्यों को एकजुट करने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement