Advertisement
रांची : फ्री होगी बायीं लेन, गुदड़ी बाजार में शिफ्ट होंगे फुटपाथ दुकानदार…तो और भी आसान हो जायेगा मेन रोड का ट्रैफिक
रांची : रांची नगर निगम ने मेन रोड को ई-रिक्शा मुक्त बना दिया है. साथ ही सिटी बसें चलायी जा रही हैं. एक सितंबर से लागू हुई इस नयी व्यवस्था से मेन रोड का ट्रैफिक सुगम हो गया है, लेकिन अब भी गलत पार्किंग, बायीं लेन का जाम होना और फुटपाथ दुकानदारों जैसी छोटी-छोटी समस्याएं […]
रांची : रांची नगर निगम ने मेन रोड को ई-रिक्शा मुक्त बना दिया है. साथ ही सिटी बसें चलायी जा रही हैं. एक सितंबर से लागू हुई इस नयी व्यवस्था से मेन रोड का ट्रैफिक सुगम हो गया है, लेकिन अब भी गलत पार्किंग, बायीं लेन का जाम होना और फुटपाथ दुकानदारों जैसी छोटी-छोटी समस्याएं हैं, जिनकी वजह से कई जगहों पर रुक-रुक कर जाम लग रहा है. नगर निगम अब इन समस्याओं को भी दुरुस्त करने पर ध्यान दे रहा है.
नगर निगम ने सर्जना चौक से उर्दू लाइब्रेरी तक के फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास की योजना बनायी है. इस हिस्से के फुटपाथ दुकानदारों के लिए गुदड़ी बाजार में 16 करोड़ रुपये की लागत से वेंडर मार्केट बनाया जायेगा. नगर निगम अधिकारियों की मानें, तो अगर मेन रोड के इस हिस्से के फुटपाथ दुकानदारों का एक निश्चित जगह पर पुनर्वास कर दिया जाये, तो पूरा मेन रोड नो वेंडिंग जोन हो जायेगा. इससे सिटी बसों की सेवा और भी सुगम हो जायेगी.
बायीं लेन को फ्री करने के लिए लगाये जायेंगे प्लास्टिक के बोलार्ड : नगर निगम ने मेन रोड में चौक-चौराहों पर बायीं लेन को फ्री करने के लिए प्लास्टिक के बोलार्ड लगाने की योजना भी बनायी है. ऐसा करने से सिग्नल रेड होने के बावजूद बायीं ओर मुड़ने वाले वाहन चालक आसानी से आगे निकल सकेंगे. वहीं, मेन रोड के सभी गोलचक्करों को छोटा करने की भी तैयारी की जा रही है.
14 बसें सड़क पर उतरीं, एक का ब्रेक डाउन
रांची : मेन रोड में एक सितंबर से रांची नगर निगम द्वारा सिटी बसों चलवायी जा रही हैं. पहले दिन इस सड़क पर 10 बसें उतारी गयी थीं. बाद में यात्रियों के संख्या को देखते हुए निगम ने बसों की संख्या बढ़ा दी है. बुधवार से मेन रोड में 15 बसों का परिचालन शुरू होना था. लेकिन, एक बस का ब्रेक डाउन होने के कारण 14 बसें ही चलीं. गुरुवार से 15 सिटी बसें नियमित रूप से इस सड़क पर चलेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement