Advertisement
झारखंड को 100 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला
रांची़ : मुंबई में टेक्नोटेक्स 2019 में झारखंड को 100 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिला है. टेक्नोटेक्स का आयोजन कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार और फिक्की द्वारा 29 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है. यहां झारखंड पवेलियन बनाया गया है. आयोजन के दूसरे दिन टेक्निकल टेक्सटाइल (गाड़ी के कवर अादि) के निर्माता सुप्रीम […]
रांची़ : मुंबई में टेक्नोटेक्स 2019 में झारखंड को 100 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव मिला है. टेक्नोटेक्स का आयोजन कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार और फिक्की द्वारा 29 से 31 अगस्त तक किया जा रहा है. यहां झारखंड पवेलियन बनाया गया है. आयोजन के दूसरे दिन टेक्निकल टेक्सटाइल (गाड़ी के कवर अादि) के निर्माता सुप्रीम ग्रुप ने जमशेदपुर में तीन एकड़ भूमि पर उद्योग लगाने का प्रस्ताव दिया है.
कंपनी द्वारा 20 करोड़ की लागत से टेक्निकल टेक्सटाइल की यूनिट लगायी जायेगी. अग्निरोधी कपड़ों के निर्माता तारा लोहिया प्राइवेट लिमिटेड, सांभव ग्रुप ने भी झारखंड में निवेश की इच्छा जतायी है. इनके अलावा टेक्नो इंजीनियरिंग सर्विसेज, कुडोस इलेक्ट्रो पावर जैसी अन्य निर्माता कंपनियों ने भी टेक्निकल टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जतायी है.
इन सभी कंपनियों द्वारा लगभग 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है. ज्ञात हो कि टेक्नोटेक्स की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन कपड़ा मंत्रालय के सचिव रवि कपूर द्वारा किया गया है. झारखंड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा भी झारखंड पवेलियन में झारक्राफ्ट के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement