10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट आज देवी मंडप रोड पिस्का मोड़ में

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को देवी मंडप रोड पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ अपार्टमेंंट में अपराह्न साढ़े चार बजे से होगा. कार्यक्रम में पूरे परिवार के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. जिस परिवार के सबसे ज्यादा सदस्य हिस्सा लेंगे, उन्हें प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को देवी मंडप रोड पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ अपार्टमेंंट में अपराह्न साढ़े चार बजे से होगा. कार्यक्रम में पूरे परिवार के लिए मनोरंजन की व्यवस्था की गयी है. जिस परिवार के सबसे ज्यादा सदस्य हिस्सा लेंगे, उन्हें प्रभात खबर की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा. प्रतियोगिता में महिलाओें और बच्चों के लिए विशेष मनोरंजन की व्यवस्था है

. कार्यक्रम में इस बार जन्माष्टमी की थीम पर प्रतियोगिताएं होगी, जिसमेें बच्चे कृष्ण रूप धारण करेंगे. भगवान कृष्ण से गीत या संगीत की प्रस्तुति करने का मौका मिलेगा. जन्माष्टमी प्रतियोगिता के अन्य विजयी प्रतिभागियाें को भी पुरस्कृत किया जायेगा. मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर और सह प्रायोजक लवसंस मॉल हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9835482228 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये कार्यक्रम होंगे
बच्चों के लिए : पेटिंग, डांस, पासिंग द बॉल,बैलून फोड़ाे, महिलाओं के लिए : मेमोरी गेम, म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल और बॉल बैलेंसिंग, पुरुषों के लिए : म्यूजिकल चेयर, पासिंग द बॉल और बॉल बैलेंसिंग, सबके लिए : क्विज,टैलेंट हंट, फैमिली नंबर वन, बेस्ट कपल, अंत्याक्षरी व मिमिक्री.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें