रांची : अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय में विभिन्न कैटगरी के 308 पद रिक्त हैं. इनमें प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, कनीय सांख्यिकी सहायक व अन्वेषक के 269 में 204 पद रिक्त हैं. वहीं अंकेक्षक के 104 पद रिक्त हैं. सांख्यिकी निदेशालय द्वारा इन पदों पर बहाली के प्रस्ताव कार्मिक विभाग के माध्यम से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भेज दिया गया है. बताया गया कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद से इन पदों पर कभी बहाली नहीं हो सकी थी, जिसके कारण पद रिक्त थे. यह पहला मौका है जब इन पदों पर बहाली होगी.
बताया गया कि सांख्यिकी पर्यवेक्षक, कनीय सहायक व अन्वेषक के कुल 299 पद हैं. जिनमें रोस्टर क्लीयरेंस के बाद 204 पदों पर बहाली की अनुशंसा की गयी है. इन पदों पर बहाली के लिए योग्यता गणित, अर्थशास्त्र अथवा सांख्यिकी में स्नातक की रखी गयी है. वहीं अंकेक्षक के 104 रिक्त हैं. इनकी योग्यता भी स्नातक रखी गयी है. विभागीय सूत्रों ने बताया कि सब कुछ ठीक रहा, तो सितंबर तक बहाली की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. नियुक्ति नियमावली बन चुकी है. रोस्टर भी क्लीयर हो चुका है. अब जेएसएससी को आगे की प्रक्रिया पूरी करनी है.
