22 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : ट्रेंच सह बंड अभियान का शुभारंभ

बेड़ो : प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के बैरटोली गांव में रविवार को जल शक्ति अभियान शुरू किया गया. विधायक गंगोत्री कुजूर ने पूजा कर ट्रेंच सह बंड खुदाई के लिए कुदाली चला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विधायक ने कहा कि जल संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है. वर्तमान समय में जल संकट […]

बेड़ो : प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली पंचायत के बैरटोली गांव में रविवार को जल शक्ति अभियान शुरू किया गया. विधायक गंगोत्री कुजूर ने पूजा कर ट्रेंच सह बंड खुदाई के लिए कुदाली चला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
विधायक ने कहा कि जल संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है. वर्तमान समय में जल संकट को देखते हुए हर स्तर पर जल को बचाना अनिवार्य है. खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रहे इस निमित ट्रेंच कम बंड, सोख्ता पिट, फील्ड बंड, डोभा आदि बनाने पर जोर दिया. बीडीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि पानी जीवन के लिए जरूरी है. इसलिए जल के संचयन की दिशा में सरकार ने पहल करते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देश पर पंचायत स्तर पर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर प्रमुख महतो भगत, उप प्रमुख धनंजय कुमार राय, कनीय अभियंता सद्दाम, मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व पंचायत कर्मी मौजूद थे.
लापुंग. प्रखंड मुख्यालय में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत पौधरोपण, सापुकेरा गांव में लिलावती देवी एवं उर्मिला देवी के 4.60 एकड़ जमीन की मेड़बंदी व डाड़ी गांव में फलदार पौधे लगाने की शुरुआत बीडीओ रोहित सिंह व प्रखंड प्रमुख सुशीला बरला ने संयुक्त रूप से की. मौके पर मुखिया जयंत बरला, पंचायत सेवक, हरिनाथ पांडेय, रोजगार सेवक बसंत साहू, कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) निशिकांत ठाकुर, ग्रामीण व महिला मंडल के सदस्य मौजूद थे.
बुढ़मू. प्रखंड के ठाकुरगांव स्थित कुलवे पहाड़ पर रविवार को भाजपा एसटी मोर्चा का प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. एसटी मोर्चा अध्यक्ष बिरसा मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डाॅ जीतूचरण राम शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण कर किया गया. विधायक ने अागामी चुनाव के मद्देनजर मोर्चा को मजबूत बनाने तथा सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर झिबरा मुंडा, संजय पटेल, बिंटु लाल शाहदेव, लाल उत्पल नाथ शाहदेव आदि मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड परिसर में रविवार को पांच फलदार पौधे लगा कर प्रखंड में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. नगड़ी बीडीओ अशोक कुमार, जिप सदस्य एनुल हक, थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष चूड़ामणि महतो, केदार महतो ने आम के पौधे लगा कर अभियान शुरू किया. पौधे लगाने वालों ने उसके संरक्षण का भी जिम्मा लिया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 360 पौधे लगाये जायेंगे. उन्होंने अपने सभी कर्मचारियों को एक-एक पौधे लगा कर उसके संरक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर किशोर कुमार नायक, अब्दुल कुदुस, सरफराज अंसारी, तसलीम अंसारी, प्रखंड और अंचल कर्मी उपस्थित थे.
रांची. कांके व अरसंडे के ग्रामीणों ने रविवार को पोटपोटो नदी के किनारे पौधरोपण किया. अरसंडे में आश्रम के नीचे पीपल और बरगद के 50 पौधे लगाये गये. वन विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भागीदारी रही. इस मौके पर अशोक कुमार द्विवेदी, मुकेश कुमार, शहनवाज रिजवी, अमर कुमार, नवल किशोर झा, अमित सिंह, अवधेश, शिवी और अनुशा ने भी भाग लिया.
रातू. विवेक फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित ग्लोबल विलेज (संपूर्ण) के सौजन्य से फेसबुक परिवार ने रविवार को ऑटो एक्सचेंज परिसर तिलता में फलदार पौधा का वितरण किया. शिविर मे मुख्य अतिथि जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, नागपुरी गायक मधु मंसूरी, आजाद अंसारी, अमित तिवारी, सुरेश गुप्ता, विवेक सिंह ने 2000 फलदार पौधाें का वितरण किया. लोगों से पौधे लगाने तथा पर्यावरण बचाने की अपील की. मौके पर मुखिया सुषमा तिर्की, डाॅ देवनिश खेस, राणा मिश्रा, सतीश मिश्रा, अमित अग्रवाल, देवराज कच्छप, संजू मुंडा, सत्य गोपाल राय, सुबोध साहू, जगदीश साहू आदि उपस्थित थे.
नामकुम. नामकुम के जोरार में स्वर्णरेखा छठ घाट तक जानेवाली सड़क के निर्माण के लिए रविवार को शिलान्यास सह पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. मौके पर छठ समिति के अध्यक्ष रिंकू सिंह व ग्रामीण मौजूद थे.
मांडर. प्रखंड में जल शक्ति अभियान के तहत रविवार को ब्राम्बे के संत कार्मेल स्कूल में पौधारोपण किया गया. यहां 100 पौधे लगाये गये. मौके पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, जेएसएस रंजन कुमार गुप्ता, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, प्राचार्या सिस्टर मनीषा, मुखिया जयवंत तिग्गा आदि मौजूद थे.
रातू. नदी महोत्सव सह वृहद पौधरोपण अभियान के तहत रविवार को रातू प्रखंड में पौधरोपण किया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सुरेश मुंडा, बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु, सीओ राजेश मिश्रा, उप प्रमुख महमूद अंसारी ने दर्जनों फलदार पौधे लगाये. रातू पश्चिमी पंचायत में शिव मंदिर आमट़ांड़ में मुख्य अतिथि 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर गोप, राजेश सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सिंह, मंडल अध्यक्ष वासुदेव महतो, मुखिया फूलकुमारी व राजेश सिंह ने पौधरोपण किया. वहीं पंचायत मुख्यालयों में मुखिया रीता भगत, ज्योति देवी, लीला देवी, मनीष मुंडा, सुषमा तिर्की, शिवनी देवी सहित अन्य मुखिया ने पौधरोपण किया.
बुढ़मू. प्रखंड, अंचल कर्मियों व कस्तूरबा की छात्राओं ने रविवार को जल ही जीवन है, जल है तो कल है जैसे नारों के बीच प्रखंड मुख्यालय से बुढ़मू बाजारटांड़ तक जल शक्ति अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली. इससे पूर्व बीडीओ एवं सीओ के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया. जिसके अंतर्गत प्रखंड परिसर में पौधरोपण, शिदरोल ग्राम में जलमीनार के लिए सोखता गड्ढा, सभी पंचायतों में पौधरोपण एवं मनरेगा के तहत बननेवाले जल संरक्षण की योजनाओं को लेकर कार्य किया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो इम्तेयाज, जेएसएलपीएस के सीओओ विष्णु परिधा, क्लस्टर को-ऑर्डिनेटर, बीपीएम रेखा कुमारी, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय पटेल, बाड़े पंचायत के मुखिया हरिश्चंद्र पहान, गोवर्धन लोहरा, राजेंद्र कुजूर, प्रखंड एवं अंचल के कर्मी, सखी मंडल की दीदी, जलसहिया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें