10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ग्रामीण युवाओं को टूरिस्ट गाइड बनाने की पहल

रांची : राज्य सरकार ने अब ग्रामीण युवाअों को रोजगार/स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से टूरिस्ट गाइड बनाने का फैसला लिया है. झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा इसकी तैयारी की गयी है. एक अप्रैल 2019 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष पूरी करनेवाले युवाअों को राज्य सरकार टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग देगी. इंस्टीट्यूट अॉफ होटल मैनेजमेंट हाजीपुर […]

रांची : राज्य सरकार ने अब ग्रामीण युवाअों को रोजगार/स्वरोजगार दिलाने के उद्देश्य से टूरिस्ट गाइड बनाने का फैसला लिया है. झारखंड पर्यटन विभाग द्वारा इसकी तैयारी की गयी है.
एक अप्रैल 2019 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष पूरी करनेवाले युवाअों को राज्य सरकार टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग देगी. इंस्टीट्यूट अॉफ होटल मैनेजमेंट हाजीपुर के सहयोग से इको टूरिज्म, हेरिटेज टूरिज्म व रूरल टूरिज्म के क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को गाइड के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि 60 दिनों की रखी गयी है. इच्छुक युवा अपना आवेदन संबंधित जिले के उपायुक्त के पास जमा कर सकते हैं.
प्रशिक्षण के बाद सफल उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. चयन प्राथमिकता के आधार पर झारखंड के स्थानीय ग्रामीणों के पहले आओ-पहले पाअो के आधार पर किया जायेगा. उम्मीदवार अपना आवेदन साधारण डाक/निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट या व्यक्तिगत रूप से हाथों-हाथ 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र का फॉर्मेट पर्यटन विभाग की वेबसाइट (www.jharkhandtourism.gov.in) से अपलोड कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों का चयन शर्त के आधार पर किया जायेगा. शर्त है कि उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो तथा उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं हो.
उद्योग लगाने के लिए 15-60 दिनों में मिलेगी स्वीकृति
अच्छी खबर : उद्योग विभाग ने जारी की अधिसूचना, उद्यमी समय सीमा के अंदर कर सकेंगे काम
सभी विभागों के लिए एक ही आवेदन
बिल्डिंग प्लान अप्रूवल मैनेजमेंट सिस्टम (बीपीएएमएस) झारखंड बिल्डिंग बायलॉज के प्रावधानों के आधार पर भवन प्लान की स्वीकृति प्रदान करता है. इस प्रणाली के तहत भवन निर्माण की स्वीकृति के लिए सभी आंतरिक एवं वाह्य विभागों से संबंधित स्वीकृति एवं एनओसी के लिए एक एकीकृत आवेदन की प्रक्रिया अपनायी गयी है. इसके तहत फायर सर्विस, वाटर एंड सीवरेज डिपार्टमेंट, डिस्कॉम, एयरपोर्ट अथॉरिटी, फॉरेस्ट, लेबर व अन्य विभागों के लिए एक ही आवेदन दिये जायेंगे.
किन सेवाओं के लिए कितना समय
सेवा पदाधिकारी नियत समय(दिन)
बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन परमिट आरडी 30
प्लींथ लेवल इंस्पेक्शन आरडी 7
ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट आरडी 8
लाइसेंट टेक्निकल पर्सन रजिस्ट्रेशन 15
लीज होल्ड राइट का ट्रांसफर आरडी 67
मोरगेज राइट आरडी 7
चेंज इन कंस्टीट्यूशन अॉफ यूनिट आरड 45
चेंज इन शेयर होल्डिंग आरडी 15
डिक्लेरेशन अॉफ परमिसेस एज फंक्शनल आरडी 15
एलॉटेड प्लॉट के लीज का नवीकरण आरडी 60
एलॉटेड प्लॉट को रद्द करना एमडी जियाडा 45
अॉपरेशनल सर्टिफिकेट आरडी डिम्ड अप्रूवल
फिजिकल पोजिशन आरडी 10
वाटर कनेक्शन आरडी 30

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें