24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : स्पष्ट लक्ष्य को पाने का जुनून रखें

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज कॉमर्स में नयी छात्राओं का स्वागत, बेहतर प्रदर्शन करनेवाली छात्राएं सम्मानित रांची : उर्सुलाइन इंटर कॉलेज कॉमर्स में नयी छात्राओं का स्वागत उमंग और उत्साह के साथ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर इमानुएल बारला ने कहा कि छात्राओं के सामने उनका लक्ष्य स्पष्ट होना […]

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज कॉमर्स में नयी छात्राओं का स्वागत, बेहतर प्रदर्शन करनेवाली छात्राएं सम्मानित
रांची : उर्सुलाइन इंटर कॉलेज कॉमर्स में नयी छात्राओं का स्वागत उमंग और उत्साह के साथ किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर इमानुएल बारला ने कहा कि छात्राओं के सामने उनका लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए़
इसे हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प और जुनून भी होना चाहिए़ अपनी क्षमता पर विश्वास करें और हमेशा सकारात्मक रहे़ं ज्ञान हासिल करने के लिए दिल और दिमाग खुला रखें. प्रोविंशियल सिस्टर शुचिता शालिनी खलखो, सुब्रत दत्ता, प्राचार्या सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस और डॉ कुमार संजय ने भी नयी छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया़
उन्होंने उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर जैक इंटर की परीक्षा में स्टेट टॉप टेन में शामिल सात छात्राओं और कॉलेज टॉप टेन व 11वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दस- दस छात्राओं को सम्मानित किया गया़
इन छात्राओं को किया गया सम्मानित
जैक स्टेट टाॅप टेन में शामिल: अमीशा कुमारी (पहला), सलोनी गुप्ता (दूसरा), रूपा कुमारी (चौथा), मुशरीन जिलानी (छठा), अफसाना खातून (सातवां), अनुशा कुमारी (नौंवा) व आफरीन परवीन (दसवां)
कॉलेज टॉप टेन: अमीशा कुमारी, सलोनी गुप्ता, रूपा कुमारी, मुशरीन जिलानी, अफसाना खातून, अंशु कुमारी, आफरीन परवीन, रिद्धि कुमारी, प्रगति कुमारी, स्वीटी कुमारी, पुष्पा कुमारी व वर्षा कुमारी
11वीं की परीक्षा की टॉप टेन: खुशी रानी, अंकिता, हन्नी कुमारी, रेशु श्रीवास्तव, अंकिता अग्रवाल, कुमारी जिज्ञासा, अदिति कुमारी, सपना सिंह, मुक्ता रानी हेस्सा, शालू अग्रवाल, श्रुति कुमारी, इशरा फातिमा और एकता राज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें