Advertisement
रांची़ : आइटीआइ बस स्टैंड में कृष्णा रथ बस से 22 बोरा डोडा बरामद
रांची़ : आइटीआइ बस स्टैंड में खड़ी कृष्णा रथ नामक बस से रांची पुलिस ने 22 बोरा डोडा जब्त किया है़ साथ ही बस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है़ हालांकि बस का ड्राइवर , खलासी व कंडक्टर सूचना मिलते ही फरार हो गये़ तीनों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली […]
रांची़ : आइटीआइ बस स्टैंड में खड़ी कृष्णा रथ नामक बस से रांची पुलिस ने 22 बोरा डोडा जब्त किया है़ साथ ही बस को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है़ हालांकि बस का ड्राइवर , खलासी व कंडक्टर सूचना मिलते ही फरार हो गये़ तीनों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है़ जानकारी के मुताबिक बस रांची से कोलकाता जाने को तैयार थी़
तभी पुलिस ने कार्रवाई की़ पूछताछ के दौरान पुलिस को बस स्टैंड के एजेंटों ने बताया कि उनलोगों को बोला गया था कि दवा के लिए जड़ी बूटी है़ इसलिए बोरा में लाया गया था़ इस छापामारी में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल, हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी व पंडरा ओपी प्रभारी व सशस्त्र बल शामिल थे़
एसएसपी को मिली थी सूचना : बताया जाता है कि एसएसपी अनीश गुप्ता को बस स्टैंड में बड़ी मात्रा में डोडा आने की सूचना मिली थी़ उसके बाद उन्होंने क्यूआरटी व कोतवाली डीएसपी को डोडा बरामद करने के लिए लगाया़ इसके बाद कोतवाली डीएसपी हिंदपीढ़ी व पंडरा ओपी प्रभारी के साथ बस स्टैंड पहुंचे़ क्यूआरटी बस में सर्च कर रही थी़, इसी दौरान 22 बोरा डोडा मिला़ जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement