Advertisement
बुढ़मू : मजदूरी के इंतजार में ईंट भट्ठा में फंसे हैं अौर पांच परिवार
बुढ़मू : सोनालाल महतो की ईंट भट्ठा में छत्तीसगढ़ के और पांच परिवार पैसे के इंतजार में फंसे हुए हैं.ये कई दिनों से मजदूरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन भट्ठा संचालक द्वारा पैसा देने में टालमटोल किया जा रहा है. कृपाराम सतनामी, ईश्वर कोसरिया, हेमलाल रत्नाकर, धनुर्जय सोनी व गोटीलाल ने बताया कि छह […]
बुढ़मू : सोनालाल महतो की ईंट भट्ठा में छत्तीसगढ़ के और पांच परिवार पैसे के इंतजार में फंसे हुए हैं.ये कई दिनों से मजदूरी की मांग कर रहे हैं, लेकिन भट्ठा संचालक द्वारा पैसा देने में टालमटोल किया जा रहा है. कृपाराम सतनामी, ईश्वर कोसरिया, हेमलाल रत्नाकर, धनुर्जय सोनी व गोटीलाल ने बताया कि छह माह से अधिक समय से पैसा बकाया है. उनके बच्चे भीइस भट्ठा में काम करते हैं. उनकी भी मजदूरी नहीं मिली है. मजदूरों के अनुसार ईंट बनाने का काम 12 जून को ही समाप्त हो चुका है.
डालसा ने छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की
कांके. बुढ़मू थाना क्षेत्र में संचालित मोती ईंट भट्ठा के प्रभावित श्रमिकों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने को लेकर जूूडिशियल कमिश्नर के निर्देश पर डालसा सचिव फहीम किरमानी ने छह सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है. कमेटी को शीघ्र जांच कर प्रभावित श्रमिकों को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने को कहा गया है. कमेटी में अधिवक्ता राजेश सिन्हा, रामचंद्र तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पीएलवी जमील अख्तर, राजेंद्र महतो व सीमा देवी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement