Advertisement
रांची : भाजपा नेता समेत कई लोगों के बॉडीगार्ड लिये जा सकते हैं वापस
सुरक्षा समिति की बैठक में कई नामों पर हुआ विचार, अंतिम निर्णय शीघ्र रांची : राजधानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बलों की कमी को देखते हुए जल्द ही भाजपा नेता सहित कई व्यवसायी, बिल्डर व चिकित्सक समेत अन्य लोगों के बॉडीगार्ड वापस लिये जा सकते हैं. डीसी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समिति की […]
सुरक्षा समिति की बैठक में कई नामों पर हुआ विचार, अंतिम निर्णय शीघ्र
रांची : राजधानी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बलों की कमी को देखते हुए जल्द ही भाजपा नेता सहित कई व्यवसायी, बिल्डर व चिकित्सक समेत अन्य लोगों के बॉडीगार्ड वापस लिये जा सकते हैं. डीसी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समिति की बैठक में किनके बॉडीगार्ड हटाना है और किनके बॉडीगार्ड को सुरक्षा की दृष्टि से नहीं हटाना है, ऐसे कई नामों पर विचार किया गया. सुरक्षा समिति की बैठक में कुछ वैसे लोगों की भी चर्चा की गयी, जिनके पास वर्तमान में दो बॉडीगार्ड हैं.
उनका एक बॉडीगार्ड वापस लिया जाना है. सुरक्षा की दृष्टि से कुछ लोगों के बॉडीगार्ड हटाने से पहले विशेष शाखा से मंतव्य भी मांगे गये हैं. सभी बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने के बाद फिर से सुरक्षा समिति की बैठक होगी. इसमें बॉडीगार्ड वापस लिये जाने पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
इन लोगों के बॉडीगार्ड को वापस लेने पर हो रहा है विचार
डॉ एचपी नारायण, डॉ एसएन यादव, डॉ जेड होदा, प्रदीप कुमार वर्मा, कृपा शंकर सिंह, व्यवसायी दीपक रूंगटा, तिलक आजमानी, रतन तिर्की, भाजपा नेता दीपक कुमार सिन्हा, डॉ राजेंद्र प्रसाद साहू, मंजुल केरकेटा, दीपिका साहू, मनोज कुमार गुप्ता, महेश महतो, डॉ अमित प्रकाश, मो मुस्तफा अंसारी, मनोज कुमार साहू,राणा प्रताप सिंह, राजन सिंह राजा, बिल्डर रंजन डिक्रूज, दिनेश साहू चेंबर ऑफ कॉमर्स, महेश प्रसाद , विनीत राज, काशीनाथ महतो, विपिन मिश्र, दीनदयाल वर्णवाल, जय सिंह यादव, अनिल कुमार अधिकारी एएस ओझा प्राचार्य मारवाड़ी कॉलेज, राजेश कुमार, रोहित अग्रवाल, निरंजन शर्मा, नीलम टोप्पो, मदन प्रसाद, आदित्य धानुका, नीरज सहाय, राजू चौधरी, फसी अहमद, विकास सिंह, राजा पटानी, एस मिश्रा व अमित कुमार सिंहजिनके एक बॉडीगार्ड को हटाने पर हुआ विचार : अरुप चटर्जी, विकास कुमार अग्रवाल, अभिषेक झा व भाजपा महानगर कोषाध्यक्ष रमेश सिंह से एक बॉडीगार्ड को वापस लेने पर विचार किया गया है.
इनके बॉडीगार्ड को बरकरार रखने पर किया जा रहा है विचार
डॉ केके सिन्हा, मंजूर अंसरी, राज कुमार अग्रवाल व सिद्धांत जैन निदेशक ऑर्किड अस्पताल, डॉ सरोज राय, प्रेम शंकर, विकास धानुका, बिल्डर एस जैन, अमर बंसल पंचवटी प्लाजा, रंजन कुमार, लाल रंजन नाथ शाहदेव, छवि विरमानी, व्यवसायी रणविजय प्रधान, सोनू अग्रवाल, बिल्डर पंचम सिंह, परमा सिंह, विनय सिंह, मो एसएम अलकामा, रंजन कुमार आरके कंस्ट्रक्शन, बिल्डर रंजन सिंह, सुदेश केडिया, विनोद कुमार जायसवाल, संजय कुमार सारडा, बिल्डर राजेश श्रीवास्तव, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, संजीत, मृणाल सिंह, बिल्डर ऋषिकेश राय, दीपक कुमार भरथोरिया, प्रमोद कुमार पांडेय, जयकांत कुमार, विकास कुमार सिंह, प्रिंस कुमार श्रीवास्तव, साबी, अरुण साहू, फूलचंद तिर्की, गोपाल शरण सिंह, ललित नारायण ओझा, विकास कुमार पांडेय, मदन सिंह, राफिया नाज, राज कुमार साहू उर्फ बबलू टाइगर, प्रेम प्रकाश, प्रवीण कुमार अग्रवाल, डॉ सुभाष चंद्र जैन, विजय धानुका, लव भाटिया, एसपी अग्रवाल, नीरज, डी जायसवाल, अनूप चावला, मंजीत सिंह, कल्पणा कुमारी, लालेश्वर महतो, विनीत अग्रवाल, विनय सिंह, एन सिंह, शंकर सुरेश उरांव, भीम प्रसाद, अजीत चौधरी, डॉ अजय दुबे व विनय जायसवाल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement