23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विधायक निर्मला ने दायर कराया प्रोटेस्ट पिटीशन

रांची : हजारीबाग जिले के चर्चित चिरुडीह गोलीकांड मामले में विधायक निर्मला देवी ने हजारीबाग के डीसी सहित 24 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत बड़कागांव थाने में हाइकोर्ट के निर्देश पर कांड संख्या 141/18 दर्ज कराया था. वहीं, इस मामले में पुलिस द्वारा तथ्य की भूल बता हजारीबाग डीसी सहित सभी 24 […]

रांची : हजारीबाग जिले के चर्चित चिरुडीह गोलीकांड मामले में विधायक निर्मला देवी ने हजारीबाग के डीसी सहित 24 लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत बड़कागांव थाने में हाइकोर्ट के निर्देश पर कांड संख्या 141/18 दर्ज कराया था. वहीं, इस मामले में पुलिस द्वारा तथ्य की भूल बता हजारीबाग डीसी सहित सभी 24 आरोपियों को निर्दोष करार देने के लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में आवेदन दिया गया था. इसके खिलाफ निर्मला देवी द्वारा एसडीजेएम की कोर्ट में प्रोटेस्ट पिटीशन फाइल किया गया है. इसमें जांच के दौरान पुलिस के स्तर से की गयी चूक का उल्लेख किया गया है.
पिटीशन को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. अब निर्मला देवी का बयान कोर्ट में दर्ज करने की कवायद शुरू की जायेगी. मालूम हो कि एक अक्तूबर 2016 को हुए चर्चित चिरुडीह गोलीकांड में बड़कागांव विधायक निर्मला देवी द्वारा बड़कागांव थाना में कांड संख्या 141/18 दर्ज किया गया था. इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने चार लोग अभिषेक राय, रंजन दास, महताब आलम व पवन साव की मौत की बात स्वीकारी है.
हालांकि मामले का गुनाहगार कौन है इसका जवाब पुलिस नहीं खोज पायी. दर्ज कांड में निर्मला देवी ने उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एनटीपीसी के जीएम टी गोपाल कृष्णा, त्रिवेणी सैनिक माइनिंग कंपनी के ए सुब्रमण्यम, तत्कालीन एएसपी कुलदीप कुमार, दंडाधिकारी नारायण विज्ञान प्रभाकर, सीओ शैलेश कुमार, प्रदीप पाल कच्छप, इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अकील अहमद, सुदामा दास, परमानंद मेहरा सहित चौबीस लोगों को नामजद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें