Advertisement
हर ओर गूंजा एक ही नाम, जय श्रीराम…जय श्रीराम
रामनवमी. जुलूस में शामिल हुए हजारों रामभक्त, नारी सेना ने भी भांजी तलवार राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी की धूम रही. अखाड़ों से जुलूस निकाला गया. झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. जुलूस के स्वागत के लिए स्वयंसेवी संस्थाअों ने शिविर लगाये. कांके. महावीर मंडल कांके के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से […]
रामनवमी. जुलूस में शामिल हुए हजारों रामभक्त, नारी सेना ने भी भांजी तलवार
राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में रामनवमी की धूम रही. अखाड़ों से जुलूस निकाला गया. झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. जुलूस के स्वागत के लिए स्वयंसेवी संस्थाअों ने शिविर लगाये.
कांके. महावीर मंडल कांके के तत्वावधान में निकली शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए सीआइपी चौक पहुंची. यहां पतराटोली व सेमरटोली के अखाड़े का मिलन हुआ. इसके बाद शोभायात्रा कांके चौक स्थित महावीर मंदिर पहुंची. यहां बीएयू गेट के अखाड़े धारी शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल नारी सेना की महिलाओं व युवतियों ने तलवार व लाठी से खेल दिखाये. इसके बाद शोभायात्रा बाजारटाड़, मुख्य अखाड़ा आइआइसीएम रोड पहुंची. यहां राम भक्तों ने शस्त्र से खेल प्रदर्शित किये. बेहतर करनेवाले मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया.
रातू. शनिवार दोपहर बाद अखाड़े धारियों ने जुलूस निकाला. महादेव टंगरा में 38 अखाड़े के लोग झांकी के साथ शामिल हुए. शस्त्र चालन किया.
वहीं छापरगढ़ा, काठीटांड़, बड़काटोली, आमटांड़, जामुनटोली, पिर्रा, जामुन टोली, संजय नगर, मां आनंदमयी नगर का झंडा मिलन किया गया. रातू पैलेस पहुंचे जुलूस को पुरस्कृत किया गया. रातू चट्टी में शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. काठीटांड़ में नारी सेना जुलूस में शामिल हुई. युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव की स्मृति में श्री साईं स्वयंसेवी संस्था द्वारा रातू चट्टी में, रामनवमी पूजा समिति द्वारा काठीटांड़ में अखाड़े धारियों को सम्मानित किया गया. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही थी.
बेड़ो. रामनवमी पूजा महासमिति के तत्वावधान में जुलूस निकला. वहीं महादानी मैदान में मेला का आयोजन हुआ. डॉ एस कुमार के नेतृत्व में चट्टी, भंडरा व तुको के रामभक्त जुलूस में शामिल हुए.
अनगड़ा. गोंदलीपोखर चौक में 25, प्रखंड मुख्यालय मैदान में 24 व गेतलसूद मैदान में 15 गांव का झंडा मिलन हुआ. गोंदलीपोखर व अनगड़ा में रामभक्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. झांकी निकाली गयी. विजेताअों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रमों में विधायक रामकुमार पाहन, जैलेंद्र कुमार, डॉ अमर कुमार चौधरी, जिप सदस्य रंथा महली सहित अन्य मौजूद थे.
चान्हो. विभिन्न गांवों से शोभायात्रा निकाली गयी. ओपा, हुटार, चोरेया, चोरेया मोड़, सिलागाईं व चामा में मेला व शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अखाड़ेधारियों को पुरस्कृत किया गया. ओपा में मेला व शस्त्र चालन प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ युगल किशोर मिश्रा व अजीत सिंह ने किया. ओपा व हुटार में आयोजित मेले में विधायक गंगोत्री कुजूर भी शामिल हुईं.
बुढ़मू. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़मू, उमेडंडा, मुरूपीरी, ठाकुरगांव, बरौदी व बिंजा में रामनवमी मेला लगा. मेला में भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, यूपीए प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, विधायक डॉ जितु चरण राम, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, प्रमुख सुमन पहान, जिप सदस्य सुमन मुंडरी, उपप्रमुख जगजीवन महतो आदि शामिल थे. चकमे के अखाड़ेधारी मुख्य मार्ग पर आने के बाद आरा गांव के अखाड़े धारी से मिलन के लिए मतवे मोड़ तक जाना चाहते थे. प्रशासन ने इन्हें रोक दिया. जिससे नाराज लोग वापस लौट गये. बाद में प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधयों ने लोगों को समझा कर स्थिति नियंत्रण में किया गया. इसके बाद जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से उमेडंडा ले जाया गया.
मांडर. विभिन्न गांवों से शोभायात्रा निकाली गयी. जो निर्धारित मार्गों सोसई आश्रम, जाहेर, मुड़मा व खुखरा स्थल स्थित मेला स्थलों तक पहुंची. रामभक्तों ने शस्त्रों से खेल दिखाये. सोसई आश्रम में मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महावीर मंडल समिति को बाजा देकर सम्मानित किया गया. शोभायात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह शिविर लगाये गये थे. जहां शर्बत व चना का वितरण किया गया.
ओरमांझी. ओरमांझी पूजा समिति के तत्वावधान में बाजारटांड़ में शोभायात्रा सह शस्त्र चालन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी थे. जुलूस, झांकी व शस्त्र चालन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान पानेवाले दल नायकों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. सबसे पहले झांकी लेकर आनेवाले महावीर मंडल बड़ा गगारी को पहला पुरस्कार मिला. मेले में 20 महावीर मंडल झांकी लेकर व 65 महावीर मंडल मेला शामिल हुए.
इटकी. केंद्रीय महावीर मंडल इटकी के नेतृत्व में निकली मुख्य शोभायात्रा में रामभक्तों के अलावा मुस्लिम संप्रदाय के लोग भी शामिल हुए. मौसीबाड़ी मैदान में शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. प्रथम रुद्र अवतार समिति मकुंदा, द्वितीय महावीर मंडल कुुुंदी व तृतीय महावीर मंडल टटकुुुंदो को पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ पंकज कुमार, आरक्षी निरीक्षक नीरज कुमार, महावीर मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह, तनवीर आलम व लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने किया. शोभायात्रा में मांडर व रातू प्रखंड के विभिन्न गांवों के अखाड़े शामिल हुए. शोभायात्रा में मुस्लिम युवक लाला खान का तिरंगे के साथ शामिल होना व टटकुंदो का विशाल महावीरी झंडा चर्चा का विषय रहा.
हटिया. रामनवमी शृंगार समिति महावीर चौक हटिया द्वारा हटिया चौक में जुलूस का स्वागत किया गया. अखाड़ों के उस्तादों को पगड़ी व तलवार देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद जुलूस तुपुदाना स्थित बाबा चंद्रशेखर मंदिर मेला में शामिल हुआ. यहां शस्त्र चालन प्रतियोगिता हुई. समारोह में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार व अजय नाथ शाहदेव उपस्थित थे.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी चौक जुलूस निकला. जुलूस दुर्गा मंदिर, भगत मुहल्ला, महतो टोली, नगड़ी चौक, सती मंदिर होते हुए नारो बाजारटांड़ पहुंचा. जहां अखाड़े धारियों ने शस्त्र से खेल दिखाये. इधर, रामनवमी की पूर्व संध्या पर साहेर गांव में डोल जतरा का आयोजन किया गया. उद्घाटन भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ, सीपीआइएम के सुभाष मुंडा व आजसू नेता भरत काशी साहू ने संयुक्त रूप से किया.
नामकुम. श्री महावीर मंडल टाटीसिलवे के तत्वावधान में रामनवमी धूमधाम से मनाया गया. महावीर मंडल पाहन टोली चतरा, भंडार टोली, श्री राम दरबार मंदिर पुराना चतरा, बजरंग दल टाटीसिलवे, आम्बाढीपा, बाजारटांड़ से शोभायात्रा व झांकी निकाली गयी. मौके पर जिप सदस्य फुलकुमारी देवी, उपप्रमुख माधुरी देवी, मुखिया सोहन मुंडा, किरण पाहन, श्याम पाहन, टाटीसिलवे थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर, प्रो रासेश्वर नाथ मिश्रा, ब्रजेश सिंह आदि उपस्थित थे. वहीं नामकुम बाजार में महावीर मंडल के तत्वावधान में कार्यक्रम हुआ. इस दौरान एडीजी बीबी प्रधान, एडीजी रेजी डुंगडुंग, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, बीडीओ देवदत्त पाठक, आरती कुजूर, राजेश कच्छप उपस्थित थे.
लापुंग. सापुकेरा पंचायत के फतेहपुर से जुलूस निकाला गया. इसमें डाड़ी, मुरूप व रामाटोली के जुलूस शामिल हुए. इसके बाद जुलूस कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर व जरियागढ़ तक गया. वहां से सात बजे जुलूस लौट आया. जुलूस के दौरान निकली झांकी आकर्षण का केंद्र रही. मुखिया जयंत बरला व व सविता उरांव भी जुलूस में शामिल हुए. इधर, ककरिया, दोलैंचा व देवगांव में भी रामनवमी का जुलूस निकला. शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मजिस्ट्रेट बीडीअो रोहित सिंह मुस्तैद देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement