22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : भाजपा प्रवक्ता व एससी आयोग के अध्यक्ष के अंगरक्षक वापस, प्रतुल बोले, अप्रिय घटना होने की जिम्मेदारी लातेहार पुलिस की

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के दोनों बॉडीगार्ड को वापस ले लिया गया है. उन्हें नक्सलियों से खतरे को देखते हुए दो बॉडीगार्ड कांस्टेबल अजय कुमार भगत और सुनील उरांव लातेहार जिला से मिले हुए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रशिक्षण और लक्ष्याभ्यास की बात कह कर लातेहार एसपी के निर्देश पर […]

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव के दोनों बॉडीगार्ड को वापस ले लिया गया है. उन्हें नक्सलियों से खतरे को देखते हुए दो बॉडीगार्ड कांस्टेबल अजय कुमार भगत और सुनील उरांव लातेहार जिला से मिले हुए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में प्रशिक्षण और लक्ष्याभ्यास की बात कह कर लातेहार एसपी के निर्देश पर लातेहार के प्रचारी प्रवर ने दोनों अंगरक्षकों को वापस ले लिया. इनके अलावा अन्य लोगों को दिये गये सात और अंगरक्षकों को भी वापस ले लिया गया है.
श्री शाहदेव की सुरक्षा में लगाये गये दोनों अंगरक्षकों को 25 मार्च को भेजे पत्र में प्रचारी ने लिखा था कि 24 घंटे में वापस नहीं आने पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए एसपी से अनुशंसा की जायेगी. इस पत्र को देखते हुए शाहदेव ने दोनों अंगरक्षकों को 26 मार्च को वापस कर दिया. वहीं, लोकसभा चुनाव में सुरक्षाबलों की कमी को देखते हुए झारखंड के अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम (मंत्री का दर्जा प्राप्त) के अंगरक्षक कांस्टेबल महाराणा प्रताप सिंह को गढ़वा एसपी शिवानी तिवारी ने वापस ले लिया है.
इस संबंध में एसपी के कार्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि पलामू लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को चुनाव है. चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बहुत अधिक संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करनी है. लेकिन जिले में बल की काफी कमी है. इसलिए अंगरक्षक को अविलंब पुलिस केंद्र गढ़वा में योगदान देने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.
प्रदेश प्रवक्ता बोले : अप्रिय घटना होने पर जिम्मेदारी लातेहार पुलिस की

प्रतुल शाहदेव ने लातेहार उपायुक्त को पत्र लिख कर जतायी आपत्ति
बॉडीगार्ड वापस लेने के संबंध में शाहदेव ने लातेहार डीसी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी को पत्र लिख कर आपत्ति जतायी है. कहा है कि मैंने पूर्व में अनेक बार आपसे आग्रह किया है कि आसन्न खतरे को देखते हुए लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे अंगरक्षकों को वापस नहीं लिया जाये. पुलिस और खुफिया विभाग ने समय-समय पर मुझको नक्सलियों व देश विरोधी संगठनों से खतरा बताया है. लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में मुझे चतरा, पलामू और लोहरदगा का प्रवक्ता बनाया गया है. जिस वजह से मेरा अधिकांश समय इन्हीं क्षेत्रों में गुजरेगा.
मेरे विरुद्ध अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदारी लातेहार पुलिस की होगी. इस मामले में लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि वे किसी व्यक्ति विशेष के बारे में कुछ नहीं कहेंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर अंगरक्षकों को वापस लिया गया है. इस संबंध में डीसी ने कहा है कि श्री शाहदेव का पत्र मिला है. उस पर विचार किया जा रहा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें