रांची : रांची में झारखंड मुक्ति मोर्चा व जेएमएम के नाम पर चल रहे बहुत सारे ग्रुप पर पाबंदी लगायी जायेगी. यह निर्णय गुरुवार को झामुमो रांची जिला समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में सोशल मीडिया को लेकर चर्चा की गयी. कहा गया कि जेएमएम के नाम से कई ग्रुप चल रहे हैं.
जिलाध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया की भूमिका अहम है. इसका संचालन नियम पूर्वक होना चाहिए. इस माध्यम के जरिये पार्टी के संदेश को जनता तक पहुंचाया जायेगा. बैठक में जिला उपाध्यक्ष कलाम आजाद, नितिन अग्रवाल, सतीश कुमार ठाकुर, सोहेल अंसारी, शाहनवाज हुसैन सहित सोशल मीडिया से जुड़े पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.