27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : शिकायतों पर संज्ञान लें जवाबदेह अधिकारी

रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर […]

रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर को प्राप्त हुई हैं. उनमें से कुछ शिकायतों को छापा गया है.
आज शिकायतकर्ताओं की पहचान से भी अवगत कराया जा रहा है. कोशिश है कि चुनाव आयोग या जिला प्रशासन के जवाबदेह अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. पाठकों से अपील है कि मतदाता सूची से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ पहचान की जानकारी भी मेल आइडी vivek.chandra@prabhatkhabar.in पर दें.
सारे व्यक्ति दूसरे-दूसरे राज्यों से सेवानिवृत्त होकर आये हैं. उनके पास दूसरे राज्यों का वोटर कार्ड है. मैं संबंधित पदाधिकारी से निवेदन करता हूं कि बीएलओ को निर्देश दें कि वे हमलोग से मिल कर समस्या का समाधान करें.
सत्यनारायण सिन्हा, श्री रामकृष्ण इनक्लेव फ्लैट संख्या-210 ग्रीन पार्क मोरहाबादी, रांची
मतदाता पहचान पत्र में मेरी पत्नी के नाम में सुधार करना है. हमने ऑनलाइन आवेदन भी किया. पर अब तक मुझे वोटर कार्ड नहीं मिल पाया है. ऑनलाइन अावेदन का स्टेटस भी दिख रहा है.
सरफराज, मो-9386083210
टॉल फ्री नंबर 1950 काम नहीं कर रहा है. मुझे बीएलओ का मोबाइल नंबर ही उपलब्ध करा दें ताकि, उन्हें घर पर बुलाकर वोटर कार्ड में नाम दर्ज कराने से संबंधित आवेदन भर सकूं.
ऋषि राज, साइंस सिटी मोरहाबादी मो नंबर-7004009878
हमने 25 जनवरी 2018 को वोटर कार्ड के लिये आवेदन दिया था. पर अब तक मुझे वोटर कार्ड नहीं मिल पाया है. मेरा बूथ रेडक्राॅस सोसाइटी में है. जहां मैं गया था वहां सूची में नाम ढूंढने का प्रयास भी किया पर नहीं मिला.
शैलेंद्र कुमार पाठक, मोरहाबादी मो नंबर-8407004425

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें