17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : रिटायर्ड आइएफएस व उनकी पत्नी को बंधक बना कर अपराधियों ने की लाखों की डकैती

चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में शनिवार तड़के वारदात को दिया गया अंजाम रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी रिटायर्ड आइएफएस डॉ दीपक घोष और उनकी पत्नी नंदिता घोष को अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बना जेवरात और नकद सहित करीब 10 लाख की डकैती कर ली. घटना शनिवार सुबह करीब […]

चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर में शनिवार तड़के वारदात को दिया गया अंजाम
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अनंतपुर निवासी रिटायर्ड आइएफएस डॉ दीपक घोष और उनकी पत्नी नंदिता घोष को अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधक बना जेवरात और नकद सहित करीब 10 लाख की डकैती कर ली. घटना शनिवार सुबह करीब चार बजे की है.
घटना के दौरान उनका पुत्र कौशिक घोष दूसरे कमरे में सो रहा था. अपराधियों के चले जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना चुटिया थाना की पुलिस को दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी सहित कई थानेदार जांच के पहुंचे. डॉग स्कवॉयड की टीम को भी बुलाया गया, लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
गले पर चाकू और सिर में पिस्टल सटा रखा था
डॉ दीपक ने पुलिस को बताया कि अपराधी संभवत: पीछे की दीवार फांद कर या गेट खोल कर अंदर घुसे होंगे. इसके बाद वे किचेन के रास्ते कमरे में प्रवेश कर गये. दीपक के अनुसार सुबह करीब चार बजे उन्हें लगा कि कोई उनका गला दबा रहा रहा है. जब उनकी आंख खुली तो देखा कि एक अपराधी उनके गले पर चाकू और सिर में पिस्टल सटा रखा है.
अपराधियों ने धमकी दी कि चिल्लाया तो जान से मार देंगे. घर में जो भी कीमती सामान और जेवरात है उसे दो. दूसरी तरफ, एक अपराधी ने उनकी पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया था. इसके बाद अपराधियों ने अलमीरा खुलवा कर तीन लाख नकद और करीब छह- सात लाख के गहने लूट लिये. इसके अलावा एक जूता, दो लैपटॉप, कैमरा और घड़ी भी साथ ले गये. इतना ही नहीं दीपक की पत्नी ने जो गहने पहने थे उसे भी उतरवा लिया.
इसके बाद चारों अपराधी पीछे के रास्ते से ही भाग निकले. दीपक ने बताया कि भागने के दौरान जब उन्होंने एक अपराधी से पूछा कि आप जायेंगे कैसे. तब एक अपराधी ने कहा कि घटना के बाद हम अपने सहयोगी को फोन करते हैं. वह गाड़ी लेकर आयेगा और हम उसी के साथ जायेंगे.
पति-पत्नी गिड़गिड़ाने लगे, तब जाकर बदमाशों ने छोड़ा
डॉ दीपक ने बताया कि अपराधी बड़े खतरनाक थे. मुझे और मेरी पत्नी का हाथ, मुंह और पैर बांधना चाहते थे. विरोध करने या ज्यादा बोलने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इसके बाद पति-पत्नी अपराधियों के सामने गिड़गिड़ाने लगे़ कहा कि मेरी इतनी उम्र नहीं है और स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है.
इसलिए मुंह बांध देने से मौत हो सकती है. उन्होंने अपराधियों से कहा कि आपको जो ले जाना है ले जाइये. हम कर भी क्या सकते हैं. इसके बाद अपराधियों ने उन्हें छोड़ दिया और फिर आराम से घटना को अंजाम दिया.
पुलिस की कार्यशैली पर उठाये सवाल
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद आस-पास के लोग डॉ दीपक के घर पहुंचे. घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये. एक महिला ने कहा कि चुटिया पुलिस इलाके में गश्ती नहीं करती है. जब कोई घटना हो जाती है, तब कुछ दिनों तक गश्ती की जाती है. जांच करने इतनी बड़ी संख्या में पुलिस वाले आये हैं.इससे क्या होगा, जब तक अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं.
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है. मामले में अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे़ एसआइटी का नेतृत्व सिटी एसपी करेंगे. टीम में कोतवाली थाना प्रभारी, चुटिया थाना प्रभारी के साथ-साथ इंस्पेक्टर अनिल कर्ण को शामिल किया गया है.
अनीश गुप्ता, एसएसपी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें