Advertisement
रांची : हिनू में खुला बीकेबी मॉल, एक ही छत के नीचे हर कपड़ा मिलेगा
रांची : हिनू में बीकेबी मॉल बुधवार को खुला. उद्घाटन सुमित्रा मोदी ने किया. पार्टनर कुणाल मोदी ने कहा कि ग्राहकों की मांग पर अपर बाजार के बाद बीकेबी मॉल ने हिनू में नया शोरुम खोला है. यह 7,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. यहां पर रेडिमेड गारमेंट्स, सूटिंग-शर्टिंग, साड़ी, सलवार सूट पीस, लेडिज […]
रांची : हिनू में बीकेबी मॉल बुधवार को खुला. उद्घाटन सुमित्रा मोदी ने किया. पार्टनर कुणाल मोदी ने कहा कि ग्राहकों की मांग पर अपर बाजार के बाद बीकेबी मॉल ने हिनू में नया शोरुम खोला है. यह 7,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.
यहां पर रेडिमेड गारमेंट्स, सूटिंग-शर्टिंग, साड़ी, सलवार सूट पीस, लेडिज कुर्ती आदि उपलब्ध है. टेलरिंग की सुविधा भी है. श्री मोदी ने कहा कि एक ही छत के नीचे हर प्रकार के कपड़े उपलब्ध हैं. रेडिमेड गारमेंट्स के ब्रांड में वैन ह्रूसन, एलेन सोली, ब्लैकबेरी, टर्टल, मुफ्ती, किलर, पेपे आदि उपलब्ध है. मॉल सातों दिन खुला रहेगा.
होली को लेकर कपड़ों के नये-नये कलेक्शन उपलब्ध हैं. मौके पर विनय कुमार मोदी, विमल मोदी, राजीव मोदी, मानव मोदी, आयुष मोदी, अनिरुद्ध मोदी, प्रेमसंस ग्रुप के सीएमडी पुनीत पोद्दार, पंकज पोद्दार, अजय बथवाल, मनोज सिंघानिया, सुबोध सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement