28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कलाकारों व खिलाड़ियों का होगा सम्मान

रांची : झाविमो कला संस्कृति मंच राज्य के कलाकारों व खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा़ कला-संस्कृति व खेल से जुड़े लोगों के अधिकार के लिए मंच संघर्ष करेगा़ 15 फरवरी तक हर जिला में मंच का गठन कर लिया जायेगा़ रविवार को झाविमो के कला-संस्कृति मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें जिलों में चलाये जा […]

रांची : झाविमो कला संस्कृति मंच राज्य के कलाकारों व खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा़ कला-संस्कृति व खेल से जुड़े लोगों के अधिकार के लिए मंच संघर्ष करेगा़
15 फरवरी तक हर जिला में मंच का गठन कर लिया जायेगा़ रविवार को झाविमो के कला-संस्कृति मंच के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें जिलों में चलाये जा रहे कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी़ तय किया गया कि जिला में संगठन का विस्तार किया जाये और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाये़
बैठक में अध्यक्ष आलोक वाजपेयी ने कहा कि कला और संस्कृति से जुड़े लोगों को उनका हक दिलवाने के लिए मंच दृढ़ संकल्पित है़ महासचिव अभिजीत दत्ता गुप्ता ने कहा कि झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, पर आर्थिक रूप से पिछड़ा होने के कारण बेहतर नहीं कर पा रहे हैं.
झारखंडियों को सुविधाएं व प्लेटफॉर्म मिले, त झारखंड की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी़ सरकार को कलाकारों व खिलाड़ियों की कोई चिंता नहीं है़ इनको प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है़ बैठक में कलाकार मुन्ना राज, सोभना कुमारी, कबीला कुमारी, सौरव कुमार, प्रिया कुमारी आदि को पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया़ बैठक में संजय कुमार साहू, बी एन सिंह, वीरेंद्र पासवान, सुल्तान अहमद, जादूगर एस कुमार, रानी कुमारी व इस्तियाक अहमद शामिल हुए़
झाविमो छात्र मोर्चा कॉलेजों में चलायेगा अभियान : झाविमो छात्र मोर्चा की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई़ बैठक में तय किया गया कि छात्र मोर्चा कॉलेजों में अभियान चलायेगा. कॉलेजों में छात्र मोर्चा का पुनर्गठन किया जायेगा.
मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रिंकू ने पदाधिकारियों को संगठन के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. कॉलेजों में कमेटी के पुनर्गठन की जिम्मेदारी सौंपी गयी़ छात्र मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अजीत कुमार उपाध्याय का कहना है कि सभी कॉलेजों में छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जायेगा. छात्र का संघ का चुनाव जीते हुए प्रतिनिधि सक्रिय नहीं है़ं झाविमो छात्र मोर्चा कैंपस में सुविधाओं के लिए संघर्ष करेगा़ महासचिव दीपक कुमार ने कहा कि छात्र मोर्चा के सभी कार्यकर्ता छात्रों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करे़ं
छात्रों की सभी समस्याओं का समाधान करने का पूर्ण प्रयास करे़ं छात्र नेता विजय कुमार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का दायित्व सौंपा गया़ बैठक में रवि सागर, विजय मुंडा, रवि पांडेय, अरविंद कुमार, आकाश कुमार, बादल नायक, अमित कुमार, रूपचंद्र कुमार, सागर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें