11 दिसंबर को कॉलेज जाने की बात कह घर से निकली थी
दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या की आशंका जता रही पुलिस
खूंटी/रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी विनय कुमार सिंह की पुत्री अंजली कुमारी (20 वर्ष) का शव खूंटी के मारंगहादा थाना क्षेत्र के कुजराम पुल के नीचे से बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस को आशंका है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी. यह भी आशंका जतायी गयी है कि हत्या कहीं और कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को यहां फेंका गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
परिजनों ने बताया कि अंजली डोरंडा कॉलेज में पढ़ती थी. वह 11 दिसंबर को कॉलेज जाने की बात कह कर घर से निकली थी, पर वापस नहीं लौटी़ चुटिया थाना में उसके लापता होने का सनहा दर्ज कराया गया था. परिजनों ने बताया कि बुधवार को खूंटी पुलिस ने अंजली का शव बरामद होने की जानकारी दी. परिजनों ने आशंका जतायी है कि अपहरण कर अंजली की हत्या की गयी है. अंजली के पिता विनय कुमार सिंह झारखंड पुलिस में कार्यरत हैं. फिलहाल वे गिरिडीह जिले में पदस्थापित हैं.
दो बहन और एक भाई में अंजली सबसे बड़ी थी़ इधर, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटनास्थल से अंजली की एक ही सैंडल मिली है. पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जानकारी एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
