Advertisement
रांची : मनी लाउंड्रिंग के आरोप में राम विनोद पर चार्जशीट
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चर्चित इंजीनियर राम विनोद सिन्हा के खिलाफ 2.79 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दायर किया है. खूंटी में पदस्थापन के दौरान बिना काम किये ही योजनाओं का पैसा हड़पने के मामले में इस इंजीनियर को बर्खास्त किया जा चुका है. इडी की ओर से दायर […]
रांची : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने चर्चित इंजीनियर राम विनोद सिन्हा के खिलाफ 2.79 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में चार्जशीट दायर किया है.
खूंटी में पदस्थापन के दौरान बिना काम किये ही योजनाओं का पैसा हड़पने के मामले में इस इंजीनियर को बर्खास्त किया जा चुका है. इडी की ओर से दायर आरोप पत्र में कहा गया है कि आरोपी इंजीनियर जुलाई 2006 से मार्च 2010 तक खूंटी में पदस्थापित थे. इस अवधि में उसने सरकारी राशि का गबन किया. साथ ही इस राशि को अपनी जायज आमदनी साबित करने के लिए कई तरह के हथकंडा अपनाकर इस राशि से और संपत्ति खरीदी. जांच के दौरान इस अभियुक्त द्वारा अर्जित 2.79 करोड़ की संपत्ति को एडजुकेटिंग अथॉरिटी के आदेश के आलोक में जब्त कर लिया गया है.
इडी ने पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में दायर आरोप पत्र में कहा है कि अभियुक्त द्वारा किया गया अपराध प्रीवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा चार के तहत दंडनीय है.
जब्त संपत्ति का ब्योरा : जांच में पाया गया था कि राम विनोद सिन्हा ने सेल डीड संख्या नौ दिसंबर 2009 को ही सेल डीड (संख्या 1010, 1011 और 1012) के सहारे 8.20 एकड़ जमीन खरीदी थी. कागज में जमीन की कीमत 11.57 लाख रुपये दर्ज है. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध जिले के नोएडा स्थित अंबर हाइटस में इस अभियुक्त ने फ्लैट (1804) खरीदा है. टावर-बी के पैवेलियन-34 स्थित इस फ्लैट का कागजी मूल्य 55.38 लाख रुपये है.
अभियुक्त ने रांची सर्किट हाउस के पास शीला कुमारी के नाम पर एक मकान खरीदा है. 25 फरवरी 2006 को खरीदे गये इस मकान का कागजी मूल्य एक करोड़ 76 हजार रुपये है. अभियुक्त ने बैंक ऑफ इंडिया की खूंटी शाखा में 23 लाख रुपये का फिक्स डिपोजिट किया था. यह बढ़ कर 43.12 लाख रुपये हो गया है. अभियुक्त ने 2008-10 के बीच सात व्यावसायिक वाहन खरीदे थे. इसकी कीमत 68.93 लाख रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement