Advertisement
रांची : एसपी का पद भी प्रभार में
झारखंड में रेल पुलिस का बुरा हाल रांची : झारखंड के रेल पुलिस में दो अहम पद हैं. एक रेल एसपी जमशेदपुर और दूसरा रेल एसपी धनबाद. इनके अलावा एक और पद रांची रेल एसपी का भी है. लेकिन किसी भी पद पर एसपी की पोस्टिंग नहीं की गयी है. बल्कि उक्त पदों को अतिरिक्त […]
झारखंड में रेल पुलिस का बुरा हाल
रांची : झारखंड के रेल पुलिस में दो अहम पद हैं. एक रेल एसपी जमशेदपुर और दूसरा रेल एसपी धनबाद. इनके अलावा एक और पद रांची रेल एसपी का भी है. लेकिन किसी भी पद पर एसपी की पोस्टिंग नहीं की गयी है.
बल्कि उक्त पदों को अतिरिक्त पद के तौर पर दूसरे अफसरों को इसकी जवाबदेही दी गयी है. धनबाद रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार धनबाद के सिटी एसपी को और रेल जमशेदपुर एसपी का प्रभार जमशेदपुर के ग्रामीण एसपी का दिया गया है. इनके पास ही रांची रेल एसपी का भी दायित्व है.
इससे साफ है कि विभाग के लिस्ट में रेल पुलिस की प्राथमिकता कितनी है. जबकि नक्सल प्रभावित राज्य होने के कारण करीब पूरा रेल क्षेत्र संवेदनशील है. अब बात करते हैं कनीय स्तर के अफसरों और पुलिसकर्मियों की. रेल धनबाद और जमशेदपुर में एसआइ, हवलदार और आरक्षी के पदों पर भारी रिक्ति है. ऐसे में झारखंड का रेल पुलिस कैसे चल रहा होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
एसआइ, हवलदार के भी काफी पद रिक्त
रेल जमशेदपुर की स्थिति
पद पद उपलब्ध रिक्ति
परिचारी प्रवर 01 01 00
इंस्पेक्टर 08 08 00
परिचारी 01 01 00
एसआइ 134 14 120
हवलदार 96 81 15
आरक्षी 458 225 233
रेल धनबाद की स्थिति
पद पद उपलब्ध रिक्ति
परिचारी प्रवर 01 01 00
इंस्पेक्टर 11 11 00
परिचारी 00 00 00
एसआइ 191 23 168
हवलदार 125 120 05
आरक्षी 558 287 271
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement