Advertisement
रांची : मेनन को मिला शिबू का आशीर्वाद, कोलेबिरा उपचुनाव में हो सकतीं हैं विपक्ष की साझा उम्मीदवार
रांची : कोलेबिरा उपचुनाव में झारखंड पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का विपक्ष की साझा उम्मीदवार हो सकती है़ंबदलते राजनीतिक घटनाक्रम में बुधवार को श्रीमती एक्का ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की़ शिबू ने श्रीमती एक्का को कोलेबिरा के लिए आशीर्वाद भी दिया़ शिबू ने कहा कि […]
रांची : कोलेबिरा उपचुनाव में झारखंड पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व विधायक एनोस एक्का की पत्नी मेनन एक्का विपक्ष की साझा उम्मीदवार हो सकती है़ंबदलते राजनीतिक घटनाक्रम में बुधवार को श्रीमती एक्का ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मुलाकात की़ शिबू ने श्रीमती एक्का को कोलेबिरा के लिए आशीर्वाद भी दिया़ शिबू ने कहा कि पहले भी साथ दिया था, इस बार भी साथ देंगे और आगे भी साथ रहेगा़ उन्होंने कहा कि भाजपा को परास्त करना है़
झापा प्रत्याशी श्रीमती एक्का ने कहा कि शिबू सोरेन पिता तुल्य हैं. वह महान योद्धा है़ं कोलेबिरा उपचुनाव को लेकर गुरुजी से आशीर्वाद मिला है़
श्रीमती एक्का के साथ झापा नेता अशोक भगत भी झामुमो नेता श्री सोरेन से मिलने पहुंचे थे़ झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि इस मामले में आधिकारिक घोषणा एक-दो दिनों में होगी़ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को उपचुनाव के लिए अधिकृत किया गया है़ मेनन एक्का को गुरुजी का आशीर्वाद मिल गया है, तो फिर आगे क्या बोला जा सकता है़ हेमंत सोरेन दूसरे विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे़ विपक्ष का गठबंधन बने, इस पर चर्चा होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement