Advertisement
रांची : काली फिल्म लगा चला रहे थे कार पुलिस ने रोका तो किया हंगामा
रांची : शहीद चौक पर सोमवार की रात 7:30 बजे फार्चुनर कार (जेएच 01एबी- 0014) चालक को वाहन में काली फिल्म लगे होने पर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना के लिए रोका़ कार रोकने पर उसमें बैठे चार लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे़ उसमें एक व्यक्ति नशे में धुत था़ हंगामा के कारण […]
रांची : शहीद चौक पर सोमवार की रात 7:30 बजे फार्चुनर कार (जेएच 01एबी- 0014) चालक को वाहन में काली फिल्म लगे होने पर ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माना के लिए रोका़ कार रोकने पर उसमें बैठे चार लोग सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे़ उसमें एक व्यक्ति नशे में धुत था़ हंगामा के कारण वहां रोड जाम हो गया़ बाद में ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को वाहन सहित कोतवाली थाना भेज दिया़
पुलिस को कार में एक राइफल भी मिला है़ पुलिस राइफल के संबंध में पूछताछ कर रही है़ बताया जाता है कि कार में सवार लोग अरगोड़ा मंदिर के समीप के रहनेवाले हैं. , उसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम सोनू बताया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement