Advertisement
….जब राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू गयी सब्जी खरीदने तो बेचने वाली महिला ने कहा, मैडम! आप पहली बार आयी हैं, हम पैसे नहीं लेंगे
नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी बाजार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सोमवार को कपड़े के झोले बांट रही थीं. इसी बीच वहां सब्जी बेच रही एक महिला ने राज्यपाल को जबरन एक झोला सब्जी दे दिया. उसने राज्यपाल से कहा : आप पहली बार हमारी दुकान पर आयी हैं. सब्जी तो आपको लेकर जाना ही पड़ेगा. महिला […]
नागाबाबा खटाल स्थित सब्जी बाजार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सोमवार को कपड़े के झोले बांट रही थीं. इसी बीच वहां सब्जी बेच रही एक महिला ने राज्यपाल को जबरन एक झोला सब्जी दे दिया. उसने राज्यपाल से कहा : आप पहली बार हमारी दुकान पर आयी हैं. सब्जी तो आपको लेकर जाना ही पड़ेगा. महिला के आग्रह पर राज्यपाल ने सब्जी ले ली.
लेकिन, जब वे पैसे देने लगीं, तो महिला ने कहा : प्रेम से आपको सब्जी दी हूं. इसके पैसे तो हम नहीं लेंगे. राज्यपाल आग्रह करती रहीं, लेकिन महिला पैसा लेने को तैयार नहीं थी. अंत में राज्यपाल ने पैसे उसकी सब्जी की टोकरी में रख दिये. सब्जी वाली के आग्रह पर राज्यपाल भाव विभोर हो गयी थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement