Advertisement
पिपरवार : दुर्घटना में मिल्क वैन के खलासी की मौत
इकलौता पुत्र था, तीन माह पहले हुई थी शादी बुढ़मू/पिपरवार : बुढ़मू-उमेडंडा मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान के समीप सड़क दुर्घटना में मिल्क वैन के खलासी रामपुकार महतो की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है. रामपुकार (25 वर्ष) खलारी थाना क्षेत्र के बमने निवासी मुंशी महतो का इकलौता पुत्र था. वह बचरा चार नंबर […]
इकलौता पुत्र था, तीन माह पहले हुई थी शादी
बुढ़मू/पिपरवार : बुढ़मू-उमेडंडा मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान के समीप सड़क दुर्घटना में मिल्क वैन के खलासी रामपुकार महतो की मौत हो गयी. घटना रविवार सुबह की है.
रामपुकार (25 वर्ष) खलारी थाना क्षेत्र के बमने निवासी मुंशी महतो का इकलौता पुत्र था. वह बचरा चार नंबर चौक स्थित दूध व्यवसायी रोशन कुमार गुप्ता के मिल्क वैन में खलासी का काम करता था. उसकी शादी तीन माह पूर्व ही हुई थी. घटना के बाद उसकी पत्नी आरती देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बमने स्थित श्मशान घाट पर उसका अंतिम संस्कार किया गया. जानकारी के अनुसार मिल्क वैन (जेएच02एएन-7174) बुढ़मू से बचरा जा रहा था.
कब्रिस्तान के समीप खड़ी एक गाड़ी से आगे निकलने के क्रम में मिल्क वैन सामने से आ रहे ट्रक से बचने के प्रयास में सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गया. उक्त वाहन पर लदी लोहे की पाइप की चपेट में आने से रामपुकार महतो (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस मिल्क वैन जब्त कर चालक को थाना ले आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement