Advertisement
रांची : बसों में मिलीं खामियां नशे में मिला उप चालक
रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार को हरमू के सहजानंद चौक पर स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान कई बसों में खामियां पायी गयीं. जांच अभियान में स्कूल बसों के सभी कागजात, कैमरा, नंबर डिस्प्ले, फिटनेस, चालक व उप चालक की स्थिति आदि की जांच की गयी. जांच के क्रम में […]
रांची : जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार को हरमू के सहजानंद चौक पर स्कूल बसों की जांच की. इस दौरान कई बसों में खामियां पायी गयीं.
जांच अभियान में स्कूल बसों के सभी कागजात, कैमरा, नंबर डिस्प्ले, फिटनेस, चालक व उप चालक की स्थिति आदि की जांच की गयी. जांच के क्रम में पाया गया कि एक स्कूल बस का उप चालक शराब के नशे में है. उस स्कूल को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा तीन स्कूल बसों के फिटनेस में कमी, सीसीटीवी का नहीं होना व अटेंडेंट्स की कमी पायी गयी. ऐसी स्कूल बसों व स्कूलों को भी शो-कॉज किया गया है.
डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रबंधन से जवाब मांगा गया है. डीटीओ ने स्पष्ट शब्दों में चेताया है कि दोबारा खामियां मिलने पर बसों व स्कूलों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को संत मेरी स्कूल, संत थॉमस स्कूल, डीपीएस, सफायर इंटरनेशनल, लॉरेटो कॉन्वेंट आदि स्कूलों के बसों की जांच की गयी. जांच में परिवहन कार्यालय के अलावा सड़क सुरक्षा समिति के लोग भी शामिल थे.
भारत का इतिहास बहुत प्राचीन समर्पण आैर सेवा है मूल सोच
प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक जे नंद कुमार ने कहा
प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी
निबंध प्रतियोगता
नाम विवि
कौशल शर्मा डीएसपीएमयू
ककाली दत्ता बीबीएमकेयू
सोनल कुमारी डीएसपीएमयू
वाद-विवाद प्रतियोगिता
अंजली मिश्रा रांची विश्वविद्यालय
कल्याणी कुमारी सिदो-कान्हो विवि
अमन कुमार विनोबाभावे विवि
चित्रांकन प्रतियोगिता
नाम विवि
देवाशीष सिंह डीएसपीएमयू
नम्रता श्रीवास्तव केंद्रीय विवि
उषा कुमारी विनोबाभावे विवि
पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता
छवि प्रिया रांची विवि
शिवा चौधरी केंद्रीय विवि
रूही तब्बसुम रांची विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement