रांची : सुरेंद्रनाथ स्कूल के बाहर गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. अभिभावक जो अपने बच्चे को लेने स्कूल आये थे, वे घटना के बाद इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलने पर पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब मामला शांत हुआ.
वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारपीट करने वाले भाग निकले. अभिभावकों ने बताया कि स्कूल के बाहर रोजाना असामाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे हमलोगों को परेशानी होती है. घटना को लेकर किसी ने भी थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.