13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट नारायण इनक्लेव में प्रमोद मिश्रा की फैमिली बनी नंबर वन

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को रातू रोड के जयप्रकाश नगर स्थित नारायण इनक्लेव में हुआ. इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता व लक्की ड्राॅ का आयोजन किया गया. प्रमोद मिश्रा की फैमिली को नंबर वन का पुरस्कार मिला. जन्माष्टमी के मौके पर […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को रातू रोड के जयप्रकाश नगर स्थित नारायण इनक्लेव में हुआ. इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.
इस दौरान कई तरह की प्रतियोगिता व लक्की ड्राॅ का आयोजन किया गया. प्रमोद मिश्रा की फैमिली को नंबर वन का पुरस्कार मिला. जन्माष्टमी के मौके पर अर्नव अग्रवाल लड्डू गोपाल बनकर आये थे. उन्हें विशेष पुरस्कार दिया गया. विजेताअों को प्रेमसंस होंडा की अोर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में दीपक दत्ता, विवेक कुमार अौर प्रेमसंस मोर्टस की अोर से सुमित कुमार शामिल हुए.
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता
ड्राइंग प्रतियोगिता : नेहा सिंह प्रथम व कृतिका मिश्रा द्वितीय
बॉल बैलेंसिंग (महिला) : कृति प्रथम, ज्योति द्वितीय, मेघा तृतीय, अंजु चतुर्थ, सुमन पंचम व मयूरी षष्ठ
पासिंग द बॉल (महिला) : अंजु अग्रवाल प्रथम, मौसमी मिश्रा द्वितीय, सुमन तृतीय, निर्मला देवी चतुर्थ व कृति पंचम
पासिंग द बॉल : कृति कमल प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, तनिशा तृतीय व सिद्धिका चतुर्थ
डांस एंड फ्रिज : सिद्धिका प्रथम, नेहाल द्वितीय, अदिति तृतीय व आशु चतुर्थ
कैंची खेल : अनिता मिश्रा अौर जानकी सिंह प्रथम, कृति व स्वीटी आनंद द्वितीय, निर्मला देवी व अंजु तृतीय
मेमोरी गेम : इशिका प्रथम, अदिति द्वितीय, तनीषा तृतीय, वैष्णवी चतुर्थ व नेहाल पंचम
टैलेंट हंट : निर्मला देवी, अंजू अग्रवाल, काव्या, सिद्धिका, मिस्टी व कर्तव्या
फैशन शो : मयूरी प्रथम, मौसमी द्वितीय, मेघा तृतीय, अंजु चतुर्थ व अनिता पंचम
सोलो डांस : अाशु प्रथम व कृतिका द्वितीय
लक्की ड्राॅ : अंजु व मेघा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें