15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेड़ो : शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने पर पुजारी की हत्या

बेड़ो के हरिहरपुर जामटोली गांव में घटना को दिया अंजाम बेड़ो : लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के जमगांई गांव निवासी पुजारी रामकेश्वर मांझी उर्फ पहाड़ी बाबा (65) की हत्या बेड़ो के हरिहरपुर जामटोली गांव में कर दी गयी. वह जामटोली पहाड़ स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे. आरोपी विकास महली ने शराब पीने के […]

बेड़ो के हरिहरपुर जामटोली गांव में घटना को दिया अंजाम

बेड़ो : लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के जमगांई गांव निवासी पुजारी रामकेश्वर मांझी उर्फ पहाड़ी बाबा (65) की हत्या बेड़ो के हरिहरपुर जामटोली गांव में कर दी गयी. वह जामटोली पहाड़ स्थित शिव मंदिर के पुजारी थे. आरोपी विकास महली ने शराब पीने के लिए गिलास नहीं देने के कारण पुजारी की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. उसने सबूत मिटाने के लिए शव को चाकोड़फाड़ा स्थल पर दफना दिया. पुलिस ने शनिवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. ग्रामीणों ने आरोपी विकास महली को पकड़ कर पीटा, इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में मंजीत गोप द्वारा मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू, टांगी व कुदाल बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पुजारी रामकेश्वर मांझी प्रतिदिन दूध लेने समीप के हरिहरपुर जामटोली के मंजीत गोप के घर जाते थे. शुक्रवार को वह दूध लेने नहीं आये, तो मंजीत शाम में उनकी कुटिया पर गया. वहां आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला. जब उसने अंदर झांका तो पुजारी को मृत पाया. रात होने के कारण वह लौट आया व शनिवार की सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. सुबह जब सभी कुटिया पर गये, तो पुजारी का शव गायब मिला. ग्रामीण खोजबीन में जुटे थे.
तभी विकास महली वहां पहुंचा. कहा कि मुझसे बड़ा पाप हो गया है. मैंने पुजारी की हत्या कर दी है. उसके बाद वह ग्रामीणों को पुजारी की कब्र के पास ले गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पेड़ में बांध कर पीटा फिर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों से आरोपी को बचाकर थाना ले आयी. पुलिस के अनुसार, पुजारी रामकेश्वर मांझी लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के जमगांई गांव के रहनेवाले थे. वह दो-तीन साल से शिव मंदिर के समीप कुटिया बना कर रह रहे थे. आरोपी गुरुवार को दो बोतल शराब लेकर पहाड़ पर गया था. वहां शराब पीने के लिए उसने पुजारी से गिलास मांगी, लेकिन पुजारी ने इंकार कर दिया. गिलास नहीं देने पर उसने पुजारी को काफी तंग किया.
इसके बाद पुजारी ने चाकू दिखाकर आरोपी को वहां से भगाने की कोशिश की. इसी क्रम में पुजारी के हाथ से चाकू छूट गया. आरोपी ने चाकू उठाकर पुजारी के शरीर पर दनादन वार कर दिया. इसके बाद पुजारी का सिर धड़ से अलग कर रात में वहीं सो गया. सुबह वह समीप के बरगद पेड़ के नीचे गड्ढा खोद कर पुजारी के शव को दफना दिया. जिसे बेड़ो पुलिस ने मजिस्ट्रेट सीओ असीम बाड़ा, डीएसपी संजय कुमार की मौजूदगी में निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें