रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब मरीजों को मुफ्त दवा के लिए डॉक्टरों से अलग पर्ची लिखवाने की जरूरत नहीं होगी. रिम्स प्रबंधन ने डिस्पेंसरी में फोटो कॉपी मशीन लगा दी है. अब मरीज को डिस्पेंसरी में ही ओपीडी पर्ची की फोटो कॉपी करा कर दवा मुहैया करा दी जायेगी.
Advertisement
रांची : मुफ्त दवा के लिए अब अलग से पर्ची नहीं बनवानी पड़ेगी
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब मरीजों को मुफ्त दवा के लिए डॉक्टरों से अलग पर्ची लिखवाने की जरूरत नहीं होगी. रिम्स प्रबंधन ने डिस्पेंसरी में फोटो कॉपी मशीन लगा दी है. अब मरीज को डिस्पेंसरी में ही ओपीडी पर्ची की फोटो कॉपी करा कर दवा मुहैया करा दी जायेगी. वर्तमान […]
वर्तमान में मरीज के परिजनों को ओपीडी पर्ची में लिखी दवाओं की एक डुप्लीकेट पर्ची डॉक्टर से बनवानी पड़ती है या फिर मरीजों को ओपीडी पर्ची की फोटो कॉपी करा कर डिस्पेंसरी में जमा करनी पड़ती है. कई बार मरीज डॉक्टरों से डुप्लीकेट पर्ची बनवाने या फोटो कॉपी कराने के झंझट से बचने के लिए बाहर से ही दवा खरीद लेते हैं. इससे रिम्स में मिलने वाली मुक्त दवाओं का लाभ गरीब मरीजों को नहीं मिल पाता है.
गौरतलब है कि अपर निदेशक प्रशासन हर्ष मंगला ने रिम्स डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने ओपीडी में आनेवाले मरीजों की संख्या व डिस्पेंसरी से दी जाने वाली दवाओं की तुलनात्मक समीक्षा की थी. समीक्षा में पाया गया कि ओपीडी में आनेवाले मरीजों की तुलना में काफी कम मरीजों को डिस्पेंसरी से दवा मिल पाती है. मूल वजह पता चलने के बाद हर्ष मंगला ने फोटोकॉपी मशीन लगाने का निर्देश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement