Advertisement
रांची : बच्चों की मौत के खिलाफ ”जन आवाज” ने निकाला प्रतिवाद मार्च
रांची : सीडब्ल्यूसी द्वारा निर्मला शिशु भवन, हिनू से 22 बच्चों को निकाल कर दूसरे संस्थानों में रखने और उनमें से खूंटी के सहयाेग विलेज में रखी एक बच्ची पालो टूटी व एक अन्य की कुपोषण व डायरिया से मौत के खिलाफ ‘जन आवाज’ ने प्रतिवाद मार्च निकाला़ मौके पर अलबर्ट एक्का चौक पर सभा […]
रांची : सीडब्ल्यूसी द्वारा निर्मला शिशु भवन, हिनू से 22 बच्चों को निकाल कर दूसरे संस्थानों में रखने और उनमें से खूंटी के सहयाेग विलेज में रखी एक बच्ची पालो टूटी व एक अन्य की कुपोषण व डायरिया से मौत के खिलाफ ‘जन आवाज’ ने प्रतिवाद मार्च निकाला़ मौके पर अलबर्ट एक्का चौक पर सभा में जन अावाज की अध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि दोनों बालिकाओं की मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए. सीडब्ल्यूसी के दोषी पदाधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाये़ सीडब्लयूसी और उसकी सांठ-गांठ में चलनेवाली संस्थाओं के कारण इन दोनों बालिकाओं की मौत हुई है़़ महासचिव मेरी तिर्की ने कहा कि शिशु भवन से निकाले हुए बच्चे बीमार हैं, जिसमें से दो बालिकाओं की मौत हो गयी है़ मौके पर सभी ने कानूनी लड़ाई लड़कर पीड़ितों को न्याय दिलाने का संकल्प लिया.
बच्चियों की हुई काउंसिलिंग
खूंटी. सहयोग विलेज से लापता हुई बच्चियों को देहरादून से लाने के बाद उनकी काउंसिलिंग की जा रही है. संस्था से बाहर जाने व देहरादून पहुंचने के कारणों के बारे में उनसे पूछा जा रहा है़ बहरहाल उनके साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने की बात सामने नहीं आयी है़ दोनों बच्चियां फिलहाल बाल कल्याण समिति के पास है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement