Advertisement
मांडर : दूसरे के नाम जमीन दाखिल खारिज करने का आरोप
सपरिवार आत्मदाह की चेतावनी मांडर : गुड़गुड़जाड़ी गांव निवासी भगवती देवी ने मांडर अंचल कार्यालय में अपनी निजी जमीन को गलत ढंग से दूसरे के नाम दाखिल खारिज कर देने का आरोप लगाते हुए मांडर सीओ के अलावा थाना प्रभारी, एलआरडीसी, उपायुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. दाखिल खारिज अविलंब रद्द नहीं करने पर […]
सपरिवार आत्मदाह की चेतावनी
मांडर : गुड़गुड़जाड़ी गांव निवासी भगवती देवी ने मांडर अंचल कार्यालय में अपनी निजी जमीन को गलत ढंग से दूसरे के नाम दाखिल खारिज कर देने का आरोप लगाते हुए मांडर सीओ के अलावा थाना प्रभारी, एलआरडीसी, उपायुक्त व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. दाखिल खारिज अविलंब रद्द नहीं करने पर सपरिवार मुख्यमंत्री आवास के समक्ष आत्मदाह की बात कही है.
भगवती देवी के अनुसार गांव में उनलोगों की खतियानी जमीन (खाता न. 124, प्लॉट न. 1497) में से अपने हिस्से की 50 डिसमिल भूमि को उन्होंने 2014 में अपनी बहू के नाम से बिक्री पट्टा लिखा था. उसके दाखिल खारिज के लिए मांडर अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. लेकिन बहू के नाम से दाखिल खारिज नहीं किया गया. 16 अगस्त 2018 को उन्हें जानकारी मिली कि उक्त जमीन की दाखिल खारिज वाद संख्या-185 के माध्यम से किसी दूसरे के नाम से कर दी गयी है.
मामले पर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी ने कहा कि आवेदन की जांच की जायेगी. कहीं चूक हुई है, तो जांच के बाद दाखिल खारिज रद्द करने का प्रस्ताव भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पास भेज दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement