Advertisement
रांची : केंद्र सरकार ने दिया निर्देश, मेगा फूड पार्क के लिए निवेशक को करें सहयोग
सुनील चौधरी रांची : झारखंड मेगा फूड पार्क चलाने के लिए केंद्र सरकार ने निवेशक को सहयोग करने का निर्देश दिया है. झारखंड सरकार ने गेतलसूद में बने मेगा फूड पार्क के लोन का एनपीए होने का हवाला देते हुए दिशा-निर्देश मांगा था. गौरतलब है कि अभी मेगा फूड पार्क बंद है और यहां कोई […]
सुनील चौधरी
रांची : झारखंड मेगा फूड पार्क चलाने के लिए केंद्र सरकार ने निवेशक को सहयोग करने का निर्देश दिया है. झारखंड सरकार ने गेतलसूद में बने मेगा फूड पार्क के लोन का एनपीए होने का हवाला देते हुए दिशा-निर्देश मांगा था. गौरतलब है कि अभी मेगा फूड पार्क बंद है और यहां कोई गतिविधि नहीं हो रही है.
उद्योग निदेशक के रविकुमार ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के निदेशक अतुल सक्सेना को पत्र भेज कर दिशा-निर्देश मांगा था. उन्होंने पत्र में लिखा था कि झारखंड मेगा फूड पार्क लिमिटेड, गेतलसूद रांची ने इलाहाबाद बैंक (हरमू शाखा) से लोन लिया गया था. यूनिट इस समय नन परफार्मिंग एसेट (एनपीए) हो गया है और इस पर 26 फरवरी 2018 से बैंक का 39.21 कराेड़ रुपये बकाया है. निदेशक ने झारखंड मेगा फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया था.
इसके जवाब में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव जेपी मीणा ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इसे चलवाने का आग्रह किया है. उन्होंने लिखा है कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का उद्देश्य है : कृषि उत्पादों का वैल्यू एडिशन करने के लिए आधुनिक आधारभूत संरचना उपलब्ध कराना, ताकि कृषि उत्पादों की बर्बादी न हो सके. मेगा फूड पार्क योजना की समीक्षा 15 जून 2018 को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी ने की थी.
इस बैठक में पार्क में उपलब्ध आधारभूत संरचना और सुविधा का पूरी क्षमता से इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया. केंद्रीय सचिव ने मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि मेगा फूड पार्क के निवेशक को पार्क संचालित करने के लिए सहयोग करें. ताकि यहां बनाये गये आधारभूत संरचना का अधिकतम इस्तेमाल हो.
कर्मचारियों को मिला आश्वासन : इधर, मेगा फूड पार्क ने 13 कर्मचारियों ने वेतन न मिलने के कारण 10 अगस्त के बाद नौकरी छोड़ने की चेतावनी दी थी. इसके बाद साइट इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों से बात कर आश्वासन दिया कि 15 अगस्त तक वेतन का भुगतान हो जायेगा. इसके बाद कर्मचारियों ने काम पर बने रहने का फैसला किया.
उद्योग विभाग ने केंद्र से मांगा था दिशा-निर्देश
झारखंड मेगा फूड पार्क लिमिटेड, गेतलसूद ने इलाहाबाद बैंक (हरमू शाखा) से लोन लिया था
15 जून 2018 : को कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की कमेटी ने की थी मेगा फूड पार्क योजना की समीक्षा
15 अगस्त : तक वेतन का भुगतान हो जाने अाश्वासन साइट इंचार्ज धीरेंद्र कुमार ने कर्मचारियों को दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement