Advertisement
रिश्ते का खून : खेत में काम कर रही मां का गला रेता, कमाये हुए रुपये नहीं देने पर था आक्रोशित
कर्रा : थाना क्षेत्र के रोलागुटू साकेटोली में बंधना धान ने अपनी मां दुखनी धान (58 वर्ष) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार दुखनी धान कुरबेड़ा जंगल किनारे खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान बंधना (पिता कोका धान) ने घटना को अंजाम […]
कर्रा : थाना क्षेत्र के रोलागुटू साकेटोली में बंधना धान ने अपनी मां दुखनी धान (58 वर्ष) की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना सोमवार शाम की है.
जानकारी के अनुसार दुखनी धान कुरबेड़ा जंगल किनारे खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान बंधना (पिता कोका धान) ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर खूंटी जेल भेज दिया है. हत्या का कारण पूछने पर बंधना ने बताया कि मेरा प्रदेश जाकर कमाया हुआ 20 हजार रुपये मां नहीं दे रही थी, जिससे आक्रोश में आकर उसने मां की हत्या कर दी. पुलिस ने दुखनी का शव मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा.
चान्हो में युवक की गला रेत कर हत्या
चान्हो. पुलिस ने मंगलवार की शाम नकटा पहाड़ के निकट से एक 30 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. उसकी हत्या गला रेत कर की गयी है. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. युवक बैगनी रंग का फुल शर्ट व स्लेटी कलर का फुल पैंट पहने हुए है. पुलिस को शाम करीब छह बजे सूचना मिली थी कि नकटा पहाड़ के नीचे एक रास्ते के बगल में युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. युवक के गले में धारदार हथियार से वार करने के निशान हैं.
कोयनार बेड़ा से किशोरी का शव मिला, चेहरा कूचा हुआ था, दुष्कर्म की आशंका
पिठोरिया : पिठोरिया घाटी के कोयनार बेड़ा से मंगलवार को पुलिस ने एक किशोरी का शव बरामद किया. उसकी उम्र लगभग 14 वर्ष है. चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ है.
आशंका जतायी जा रही है कि दुष्कर्म के बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या की गयी है. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि उसके किसी परिचित ने ही पहचाने जाने के डर से इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए रिम्स भेज दिया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement