Advertisement
रांची : चांसलर पोर्टल द्वारा जारी की गयी ओपेन मेरिट लिस्ट
रांची : रांची विश्वविद्यालय के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया इस साल चांसलर पोर्टल के हवाले है. सोमवार को पोर्टल ने विवि के कुछ पीजी विभागों की ओपेन मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके बाद कुलपति ने रांची विवि के सभी डीन को ये लिस्ट सौंप दी है. अब विवि के वैसे […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया इस साल चांसलर पोर्टल के हवाले है. सोमवार को पोर्टल ने विवि के कुछ पीजी विभागों की ओपेन मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.
इसके बाद कुलपति ने रांची विवि के सभी डीन को ये लिस्ट सौंप दी है. अब विवि के वैसे विभाग जहां एडमिशन की सबसे अधिक भीड़ रहती है, वे फिर से अपनी मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. इसके बाद एडमिशन लिया जायेगा. इस संबंध में सभी विभागों के अध्यक्ष के साथ मंगलवार को कुलपति बैठक भी करेंगे.
पीजी कॉमर्स में एडमिशन के लिए 427 विद्यार्थियों की सूची जारी : चांसलर पोर्टल की ओर से सोमवार को जारी की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार पीजी विभागों में कॉमर्स विभाग विद्यार्थियों के हिसाब से सबसे आगे है. पोर्टल ने कुल 427 छात्रों की लिस्ट जारी की है, जिसमें सभी कैटेगरी के विद्यार्थी शामिल हैं.
इसके अलावा चार बीपीएल छात्र भी हैं. वहीं, कुलपति ने सभी विभागों को कहा कि वे इस लिस्ट को लेकर फिर से एक लिस्ट बनायें और एडमिशन लें. वहीं, एडमिशन के समय फीस का भुगतान कैसे करना है, इसका भी निर्णय मंगलवार को होनेवाली बैठक में लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement