Advertisement
रांची : बदला लेने की नीयत से की गयी थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
छात्र सौरभ भगत की हत्याकांड से उठा परदा रांची : बरियातू के चिरौंदी निवासी इंटरमीडिएट का छात्र सौरभ कुमार भगत उर्फ किटी की हत्या का खुलासा बरियातू पुलिस ने कर लिया है. हत्या के दो आरोपी एदलहातू रामनगर निवासी कालू लामा उर्फ नेपाली और मुंडा टोला निवासी रोहित मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. […]
छात्र सौरभ भगत की हत्याकांड से उठा परदा
रांची : बरियातू के चिरौंदी निवासी इंटरमीडिएट का छात्र सौरभ कुमार भगत उर्फ किटी की हत्या का खुलासा बरियातू पुलिस ने कर लिया है. हत्या के दो आरोपी एदलहातू रामनगर निवासी कालू लामा उर्फ नेपाली और मुंडा टोला निवासी रोहित मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो अन्य आरोपी शुभम विश्वकर्मा व नीलेश प्रसाद वर्मा उर्फ गोलू उर्फ खबरी फरार है. पुुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथौड़ा, दाउली व ईंट बरामद कर लिया है.
पूछताछ में कालू लामा ने अपना अपराध स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि एक बार आदिवासी लड़कों ने उस पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी रेकी सौरभ कुमार भगत ने की थी, इसी कारण बदले की भावना से उसकी हत्या की गयी.
यह जानकारी सिटी एसपी अमन कुमार ने बरियातू थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. इस दौरान सदर डीएसपी दीपक पांडेय और बरियातू थाना प्रभारी अजय कुमार केसरी भी उपस्थित थे. गौरतलब है कि शुक्रवार की रात सौरभ भगत की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक की मां बिरसमणी कुमारी ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ बिरसमणी पेशे से शिक्षिका हैं.
सौरभ की हत्या से आधे घंटे पहले उन्होंने उससे फोन पर बात की थी. तब सौरभ ने कहा था कि वह पैंट खरीद कर तुरंत घर लौट आयेगा, लेकिन बाद में उसकी हत्या की सूचना मिली.
सिटी एसपी के अनुसार कालू लामा ने पुलिस को बताया कि गत सात जून को एदलहातू में कुछ लड़कों ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया था. इस संबंध में सौरभ ने उनलोगों को जानकारी दी थी. उसी समय उससे विवाद हुआ था, इसके बाद से ही वह उसकी हत्या की योजना बना रहा था.
सिटी एसपी ने बताया कि शुक्रवार को कालू लामा का बर्थडे था. उस दिन शुभम व रोहित ने कहीं से ब्राउन सुगर लाया और सौरभ के साथ तीनों एदहलातू के आराधना सिंह लेन स्थित निर्माणाधीन मकान में पहुंचे.
बाद में नेपाली व गोलू उर्फ खबरी भी देर रात वहां पहुंच गये. जब सौरभ पूरी तरह नशे में आ गया तो नेपाली उसके साथ मारपीट करने लगा. इसमें नेपाली के साथियों ने भी उसका साथ दिया. उनलोगों ने हथौड़ी और दाउली से उस पर वार कर दिया. इसके बाद भी सौरभ लड़ता रहा, तो ईंट से उसके सिर पर कई वार कर दिये. इससे उसकी मौत हो गयी.
उसकी मौत के बाद सभी वहां से फरार हो गये़ शुक्रवार की देर रात बरियातू पुलिस को इसकी जानकारी मिली. बरियातू पुलिस को उस दिन नेपाली के संबंध में जानकारी मिल गयी थी, लेकिन वह फरार था. बाद में पुलिस के गुप्तचरों की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके दोस्त रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement