Advertisement
रांची: जमीन के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष आगे आये, सदन में बहस हो : सुदेश महतो
रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण संवेदनशील विषय है़ पक्ष-विपक्ष दोनों को इसकी गंभीरता समझनी चाहिए. जमीन अधिग्रहण के सवाल पर मानसून सत्र में दो दिनों की विशेष बहस हो. सभी दलों के प्रतिनिधि अपनी बातों को खुलकर सदन में रखें. विधानसभा राज्य की […]
रांची: आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण संवेदनशील विषय है़ पक्ष-विपक्ष दोनों को इसकी गंभीरता समझनी चाहिए. जमीन अधिग्रहण के सवाल पर मानसून सत्र में दो दिनों की विशेष बहस हो. सभी दलों के प्रतिनिधि अपनी बातों को खुलकर सदन में रखें. विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी पंचायत है और जनता के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की सदन के प्रति अहम जिम्मेदारी होती है. सत्ता–विपक्ष को नैतिक जिम्मेदारी के साथ विशेष बहस के लिए आगे आना चाहिए.
जमीन अधिग्रहण जैसे संवेदनशील विषय पर बहस न होना चिंतनीय है. तीन मिनट में इतने गंभीर विषय का पारित हो जाना जनता की भावना के विपरीत है. आजसू अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि विपक्ष द्वारा विधानसभा सत्र का बहिष्कार और सदन को नहीं चलने देना मुद्दे पर बहस से भागना है. इस मुद्दे पर यह विपक्ष के गंभीर नहीं होने को दर्शाता है.
इससे पहले भी सीएनटी–एसपीटी में संशोधन की सरकार की कोशिशों को लेकर राज्य ने लंबे समय तक असमंजस की स्थिति का सामना किया है. ये परिस्थतियां सिर्फ इसलिए पैदा होती रही है कि जनभावना का ख्याल नहीं किया जाता है.
श्री महतो ने कहा कि हालांकि सीएनटी–एसपीटी के मुद्दे पर सरकार को बैकफुट पर जाना पड़ा, लेकिन पूरा राज्य इसमें उलझा रहा. जमीन अधिग्रहण के सवाल पर जनता के बीच भ्रम की स्थिति है. सड़कों पर और पार्टियों के दफ्तरों से एक दूसरे पर आरोप–प्रत्यारोप लगाने के बजाय सत्ता पक्ष व विपक्ष विधानसभा के मानसून सत्र में अपनी बातों को रखे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement