21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 75 बीजूपाड़ा हाथी पुल के पास 15 घंटे जाम

कंसट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के कारण पुल पर फंसे वाहन चान्हो : एनएच 75 पर बीजूपाड़ा हाथी पुल के निकट सड़क पर फंसे वाहनों के कारण करीब 15 घंटे से भी अधिक समय से लगा जाम गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3.30 बजे समाप्त हुआ. बुधवार की रात करीब 12 बजे से ही यहां जाम […]

कंसट्रक्शन कंपनी की लापरवाही के कारण पुल पर फंसे वाहन
चान्हो : एनएच 75 पर बीजूपाड़ा हाथी पुल के निकट सड़क पर फंसे वाहनों के कारण करीब 15 घंटे से भी अधिक समय से लगा जाम गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3.30 बजे समाप्त हुआ. बुधवार की रात करीब 12 बजे से ही यहां जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
जानकारी के अनुसार एनएच 75 का चौड़ीकरण किया जा रहा है. कंसट्रक्शन कंपनी सड़क पर पुल बनाने के लिए गड्ढा खोद रखा है. एक तरफ पुल का निर्माण हो चुका है, लेकिन चालू नहीं हो सका है. दूसरी ओर मिट्टी-मोरम डाला गया है. लेकिन मंगलवार से हो रही बारिश के कारण आवागमन में परेशानी होने लगी थी. बुधवार की रात अचानक दो-तीन बड़े वाहन वहां फंस गये.
जिससे जाम लग गया. स्थानीय प्रशासन ने गुरुवार की सुबह वाहनों को चोरेया व करकट की ओर से निकालने का प्रयास किया था. लेकिन उधर भी खराब सड़क के कारण ट्रक बीच मे ही फंस गये थे. लोगों का इधर से उधर बाइक से भी आना-जाना मुश्किल हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें