बानो में फंसी रही कई ट्रेनें. टोनिया स्टेशन के पास लूप लाइन से गुजर रही थी ट्रेन, तभी हो गया हादसा
रांची/बानो : हटिया-राउरकेला रेल मार्ग पर टोनिया रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को मालागाड़ी की एक बोगी पलट गयी और दो बोगियां बेपटरी हो गयीं. हादसा दोपहर 3:00 बजे टोनिया रेलवे स्टेशन के पास साउथ केबिन के पोल नंबर 545/11-12 के समीप हुआ है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, हादसे के बाद हटिया-राउरकेला रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया.
जानकारी के मुताबिक, ओड़गा-टोनिया के बीच ट्रैक में गिट्टी गिराने का कार्य चल रहा था. मालगाड़ी में चिप्स लदा हुआ था और यह चिप्स गिराते हुए ओड़गा की ओर आ रही थी. मालगाड़ी लाइन नंबर एक से गुजर रही थी.
इसी क्रम में इसकी एक बोगी पलट गयी और दो बोगियां पटरी से उतर गयीं. इस घटना में ट्रैक पर लगे लगभग 50 स्लीपर टूट गये, जबकि 10 मीटर तक पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. पीडब्ल्यूआइ एस तिग्गा ने बताया कि गाड़ी लूप लाइन से पास कर रही थी. इसी क्रम में बोगी पलट गयी. इस घटना के बाद हटिया-राउरकेला रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है.
सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम पहुंचे डीआरएम : घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद रांची के डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, एडीआरएम विजय कुमार व मंडल के सभी शाखा अधिकारी कंट्रोल रूम पहुंच गये और यातायात के नियंत्रण में लग गये. वहीं, दोपहर 3:10 बजे एआरटी वैन को भी रवाना कर दिया गया. रेलवे के कई पदाधिकारी घटनास्थल भी पहुंचे थे. सूचना के अनुसार रेल ट्रैक की मरम्मत काम शुरू कर दिया गया है.
यात्रियों को हुई परेशानी : दुर्घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन ठप हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बानो स्टेशन पर भीड़ लगी रही. कई यात्रियों को पैदल जाते हुए देखा गया. कई लोग अन्य वाहन से गंतव्य की ओर गये. टाटी व बरबेड़ा जानेवाले सवारी दुर्घटना राहत ट्रेन से रवाना हुए.
कई यात्री ट्रेन का परिचालन चालू होने का इंतजार करते रहे. समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल के समीप से एक डिब्बे को उठा लिया गया था, वहीं दूसरे को उठाने की तैयारी की जा रही थी. रेल अधिकारियों की मानें, तो रात 10 बजे के बाद ही इस रूट पर आवागमन सुचारु होने की संभावना है.
परिवर्तित मार्ग से चली ये ट्रेनें
धनबाद-अल्लपुंजा एक्स्प्रेस(13351), हटिया-पुरी एक्सप्रेस(18451) और जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को वाया हटिया के बजाय मुरी, सिनी-चक्रधरपुर होते हुए राउरकेला भेजा गया. संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस(18311) वाया राउरकेला चक्रधरपुर-सिनी-मुरी-बरकाकाना होकर जायेगी.
हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (58161) बानो तक ही गयी और तीन घंटे वहीं खड़ी रहने के बाद वापस आ गयी. सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल, बोकारो-भुवनेश्वर गरीब रथ एक्सप्रेस और दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल मुरी-सिनी होते हुए गयी. हटिया-पु्णे स्पेशल रात 1 बजे हटिया से खुलनेवाली थी. रांची व हटिया के यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन से मुरी जाने की व्यवस्था की गयी थी. वहीं, हटिया-राउरकेला पैसेंजर को रद्द कर दिया गया.
