15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुलासा: ट्रेन में नहीं हुआ था दुष्कर्म, ब्वॉय फ्रेंड के साथ स्वेच्छा से पंजाब की युवती ने बनाया था संबंध

रांची : पंजाब की 19 साल की युवती ने छह फरवरी की रात रांची आने से 10-12 दिन पहले ही ब्वॉय फ्रेंड के साथ पंजाब के फजिलका में शारीरिक संबंध बनाया था. पर रांची आने के बाद जब वह कडरू स्थित संस्थान में इंग्लिश स्पोकेन सीखने गयी, तो उसे अहसास हुअा कि कहीं संस्थान की […]

रांची : पंजाब की 19 साल की युवती ने छह फरवरी की रात रांची आने से 10-12 दिन पहले ही ब्वॉय फ्रेंड के साथ पंजाब के फजिलका में शारीरिक संबंध बनाया था.
पर रांची आने के बाद जब वह कडरू स्थित संस्थान में इंग्लिश स्पोकेन सीखने गयी, तो उसे अहसास हुअा कि कहीं संस्थान की सिस्टर को पता नहीं चल जाये इसलिए उसने फूल में डालने वाले कीटनाशक खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था़ मेडिकल रिपोर्ट में भी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है़ यह खुलासा रेल एसपी संगीता कुमारी ने स्टेशन रोड स्थित रेलवे के गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान किया.
एसपी ने कहा कि युवती ने सीजेएम ऋतिका कुमारी के समक्ष सीआरपीसी की धारा- 164 के तहत भी बयान दिया है. वहां भी कहा है कि रांची आने से 10-12 दिन पहले सहमति से ब्याॅय फ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाया था़
श्मशान से सटे एक कमरे में रजामंदी से बनाया था संबंध : रेल एसपी के मुताबिक युवती का काफी दिन पहले से ही ब्यॉयफ्रेंड से परिचय था. उसके साथ वह रांची आने के पहले फजलिका के श्मशान घाट की ओर घूमने गयी थी़ वहां एक कमरे में सहमति से शारीरिक संबंध बनाया था. युवती ने बताया है कि वह लड़का उससे शादी करना चाहता था. तब उसने कहा था कि रांची से पढ़ कर लौटेंगे, तो शादी कर लेंगे़
रेल एसपी के अनुसार युवती के पिता ईसाई हैं, इसलिए वह रांची के कॉन्वेंट में स्पोकेन इंग्लिश सीखने आयी थी़ जबकि झारखंड स्वर्ण जयंती आनंद विहार के कोच संख्या- एस थ्री,सीट नंबर- 17 पर सफर के दौरान छह फरवरी की रात मुरी और रांची रेलवे स्टेशन के बीच युवकों द्वारा गैंग रेप किये जाने की बात कहते हुए 15 फरवरी को पुलिस को बयान दिया था. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वार्ता के दौरान डीआरएम विजय कुमार गुप्ता, आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट फनीश्वर सिंह व एसआइटी की टीम भी उपस्थित थी़
न ट्रेन में बिजली कटी और न हीं रुकी, यात्री थे मौजूद : एसआइटी की टीम ने पांच यात्री, सफाईकर्मी, बिजली स्टाफ व टीटीइ का बयान लिया़ जिसमें बताया गया कि मुरी से रांची के बीच न ही ट्रेन रुकी थी और न लाइट आॅफ हुआ था़
सीसीटीवी फुटेज में ट्रेन से उतरने के दौरान युवती को लेने सिस्टर आयी थी. उस दौरान वह सामान्य रूप से अपने घर वालों से बात कर रही थी़ पीड़िता के सीट नंबर-17 के आसपास दो यात्री रांची के रहने वाले थे. उनलोगों ने बताया कि पीड़िता के बर्थ के सामने एक महिला सफर कर रही थी़ मुरी स्टेशन से जब ट्रेन खुली तो सभी यात्री नीचे सीट में आ कर बैठ गये और अपना सामान व्यवस्थित करने लगे़ दोनों यात्रियों ने युवती की पहचान फोटो से करते हुए घटना की कोई पुष्टि नहीं की़ अाधार कार्ड के अनुसार युवती की उम्र 19 वर्ष से अधिक है़ साथ ही पीड़िता का बयान, मेडिकल रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज व यात्रियों के बयान से यह स्पष्ट है कि युवती के साथ दुष्कर्म नहीं हुआ है़
ब्वॉय फ्रेंड का बयान नहीं लिया, जांच पूरी नहीं हुई, कर दिया खुलासा
पुलिस ने बताया है कि युवती ने जिस युवक के साथ स्वेच्छा से शारीरिक संबंध बनाया है उसका बयान लेने के लिए एक टीम पंजाब के फजिलका गयी है.अभी तक उसका बयान भी नहीं लिया गया है. न ही उस स्थान का सत्यापन किया गया है जहां पर युवती से संबंध बनाये जाने की बात कही जा रही है. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया. अगर युवती का ब्वॉय फ्रेंड शारीरिक संबंध की बात से मुकर जाता है तब पुलिस क्या दलील देगी. यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. क्योंकि पुलिस के मुताबिक युवती ने सोच-समझकर ट्रेन में गैंग रेप की बात कहते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
अस्पताल प्रबंधन पर नहीं हुई कार्रवाई
दूसरी तरफ युवती आठ फरवरी को जहर खाने के बाद गुरुनानक अस्पताल में भर्ती हुई थी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. पुलिस को यह जानकारी 15 फरवरी को हुई. तब चुटिया पुलिस ने अस्पताल जाकर युवती का बयान लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel