33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : देर रात तक धरना पर बैठी रहीं बिरसा कृषि विवि की 90 छात्राएं, कहा, होती है छेड़खानी, शराब पीकर हॉस्टल में घूमते हैं युवक

रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि के कृषि संकाय के किसान भवन स्थित छात्रावास में रहनेवाली 90 छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर धरना पर बैठ गयीं. समाचार लिखे जाने तक देर रात तक छात्राएं धरना पर बैठी रहीं. छात्राअों का साथ देने के लिए कृषि संकाय के कई छात्र भी धरना पर बैठ गये. हालांकि देर […]

रांची/कांके : बिरसा कृषि विवि के कृषि संकाय के किसान भवन स्थित छात्रावास में रहनेवाली 90 छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर धरना पर बैठ गयीं. समाचार लिखे जाने तक देर रात तक छात्राएं धरना पर बैठी रहीं. छात्राअों का साथ देने के लिए कृषि संकाय के कई छात्र भी धरना पर बैठ गये. हालांकि देर रात तक कृषि डीन डॉ राघव ठाकुर सहित कई अधिकारी व सुरक्षा प्रभारी छात्राओं को मानने का प्रयास करते रहे.
छात्राएं अपनी सुरक्षा व अस्मिता की रक्षा सहित कई मांगों को लेकर कृषि कॉलेज के मुख्य द्वार पर 12 घंटे से धरना पर बैठी थीं, जिस कारण छात्राओं ने सोमवार को अपनी कक्षा का बहिष्कार भी किया. शाम साढ़े चार छात्राओं की कुलपति के साथ वार्ता भी हुई, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही.
इसके बाद छात्राएं पुन: धरना स्थल पर बैठ गयीं. धरना दे रही छात्राओं ने बताया कि किसान भवन छात्रावास में उनलोगों को कुछ माह रहने की बात कह कर नामांकन लिया गया, लेकिन छात्रावास में वे लोग कई माह से असुरक्षित महसूस कर रही हैं बाहरी युवक छात्रावास में शराब का बोतल फेंक देते हैं. राह चलते उन्हें छेड़ा जाता है. हॉस्टल परिसर में शराब पीकर कई युवक घूमते रहते हैं, जिससे वे लोग काफी भयभीत हैं. कॉलेज आने व जाने के क्रम में सुनसान सड़क होने से वे लोग डरी हुई हैं. छात्राओं ने बताया कि छात्रावास की खिड़कियों पर कुछ असामाजिक तत्व किस्म के युवक पत्थर फेंकते हैं.
वे कहीं दूसरी जगह से बाइक से आकर ऐसी हरकत करते हैं. इसकी शिकायत उनलोगों ने कई बार कुलपति व कृषि डीन सहित विवि प्रबंधन से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. किसान छात्रावास में रहनेवाली छात्राएं गढ़वा, गोड्डा व देवघर कृषि कॉलेज की हैं. इन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहां रखा गया है.
शराब पीकर हॉस्टल परिसर में घूमते हैं कई युवक
क्या कहते हैं कृषि डीन
कृषि डीन डॉ राघव ठाकुर कहते हैं कि छात्रावास में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत छात्राओं को रखा गया है. सुरक्षा भी दी गयी है. यह सही है कि छात्रावास की चहारदीवारी छोटी है, लेकिन छात्राएं जो आरोप लगा रही हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं. किसी तरह की कोई लिखित शिकायत छात्राओं ने अब तक विवि से नहीं की है अौर अचानक सुरक्षा को लेकर धरना पर बैठ गयी हैं. अब शिकायत मिली है, तो निश्चित रूप से छात्राओं को सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. छात्राअों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें