हरमू बाइपास रोड में केवल भारत माता चौक(हरमू बाइपास से मुक्तिधाम जाने वाला रास्ता) को स्लाइड बैरियर से बंद किया गया था. उसके आगे एक छोटे कट को नाइलॉन की रस्सी लगाकर बंद किया गया था़ जबकि, किशोरगंज चौक से दाहिने मुड़कर बड़ा तालाब जाने वाले रास्ते में स्लाइड बैरियर से डिवाइडर बनाया गया था. इसके बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पा रहा था. हरमू बाइपास रोड में दोपहर 12:00 बजे से दो बजे तक जाम लगता रहा. भारत माता चौक से लेकर किशोरगंज चौक तक लंबा जाम लगा रहा. स्कूल बस का पड़ाव नहीं होने के कारण जाम और ज्यादा हो रहा था.
Advertisement
सीएम के आदेश का नहीं हुआ पालन, ट्रैफिक पुलिस दे रही तकनीकी पेच का हवाला, बंद नहीं हुए जीइएल चर्च और हरमू बाइपास के कट
रांची : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने और हरमू बाइपास रोड के सभी कट बंद नहीं किये गये. बुधवार दोपहर एक बजे जीइएल चर्च के सामने कट बंद नहीं किये जाने से थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम लगता रहा. इतना ही नहीं वहां कोई ट्रैफिक पुलिस भी नहीं था, जो […]
रांची : मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स के सामने और हरमू बाइपास रोड के सभी कट बंद नहीं किये गये. बुधवार दोपहर एक बजे जीइएल चर्च के सामने कट बंद नहीं किये जाने से थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम लगता रहा. इतना ही नहीं वहां कोई ट्रैफिक पुलिस भी नहीं था, जो जाम को क्लियर कराये.
हरमू बाइपास रोड में केवल भारत माता चौक(हरमू बाइपास से मुक्तिधाम जाने वाला रास्ता) को स्लाइड बैरियर से बंद किया गया था. उसके आगे एक छोटे कट को नाइलॉन की रस्सी लगाकर बंद किया गया था़ जबकि, किशोरगंज चौक से दाहिने मुड़कर बड़ा तालाब जाने वाले रास्ते में स्लाइड बैरियर से डिवाइडर बनाया गया था. इसके बाद भी जाम से निजात नहीं मिल पा रहा था. हरमू बाइपास रोड में दोपहर 12:00 बजे से दो बजे तक जाम लगता रहा. भारत माता चौक से लेकर किशोरगंज चौक तक लंबा जाम लगा रहा. स्कूल बस का पड़ाव नहीं होने के कारण जाम और ज्यादा हो रहा था.
कट बंद कर देने पर तकनीकी रूप से होगी परेशानी : ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि यदि कट बंद किया जाये, तो तकनीकी रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इसलिए अधिक पुुलिसकर्मी लगाकर जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया गया. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंंह ने कहा कि प्रयोगिक तौर पर एक जगह कट बंद कर जाम की स्थिति के संबंध में समझने का प्रयास किया जा रहा है.
40 लोगों को दिखायी गयी अवेयरनेस फिल्म
शहर की ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियम तोड़नेवालों को जागरूक करने के लिए नया तरीका अपनाया है. जो भी लोग ऐसा करते हैं, ट्रैफिक पुलिस उनका चालान काटने के बजाये उन्हें पकड़कर सिटी कंट्रोल रूम ले जाती है. यहां उन लोगों को करीब दो घंटे की अवेयरनेस फिल्म दिखायी जाती है. मंगलवार को 51 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने के आरोप में पकड़े गये थे. उन लोगों को भी यह फिल्म दिखायी गयी थी. वहीं बुधवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 40 लोगों अवेयनेस फिल्म दिखायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement